🟢 महादेव को जलाभिषेक कर की गंगा आरती
🟢 खालसा स्कूल में गुरूनानक जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 8 नवंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्तिक पुन्नी के मौके पर आज सुबह रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी प्रदेशवासियों को कार्तिक पुन्नी मेला की बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री बघेल ने खारून नदी में कार्तिक स्नान करने के बाद नदी तट पर स्थित ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जल अभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश के विकास के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने परंपरागत गंगा आरती कर दीपदान भी किया। नदी तट पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज सुबह 11 बजे से 11ः40 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोधन न्याय योजना और गन्ना प्रोत्साहन योजना के तहत हितग्राहियों को राशि का वितरण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12ः30 बजे राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित खालसा स्कूल पहुंचेंगे और वहां आयोजित गुरू नानक जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके बाद दोपहर 1ः15 बजे खालसा स्कूल पंडरी से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।