रायपुर 4 नवंबर । छत्तीसगढ़ वायर उद्योग के संगठन छत्तीसगढ़ वायर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का दीपावली मिलन समारोह बुधवार को रायपुर एक निजी होटल में आयोजित हुआ । जिसमें वायर उद्योग रायपुर एवं भिलाई के 100 से अधिक व्यापारिक ने एकत्रित होकर दीपावली मिलन के समारोह मे अपनी भागीदारी दी । व्यापार के अलावा त्योहार को भी उत्साहपूर्वक मानकर CWIA ने यह साबित किया कि केवल एक व्यापारिक संगठन है अपितु एवं पारिवारिक संगठन भी है । दीपावली मिलन के साथ- साथ CWIA ने अपने 6 वर्षों को भी मजबूती से पूरा किया ।

इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता नंद किशोर अग्रवाल ने की वही पर महासचिव के पद पर नंद अग्रवाल मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अतुल गर्ग ने किया । पूर्व अध्यक्ष किशोर पटेल एवं महेश बंसल ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन नवीन लिमबानी ने किया । स्वागत अभिषेक अग्रवाल ने की । विनीत अग्रवाल जी ने अपने सच्चे वाचन से कार्यक्रम का समापन किया । अंत मे रात्रि भोज के बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।