अवैध खनन मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री को समन, कल होगी पूछताछ

अवैध खनन मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री को समन, कल होगी पूछताछ



🔵 “पाप का घड़ा पूरी तरह से भर जाता है तब ऊपर वाले का चक्र चलता-मरांडी”
🔵 पंकज की संलिप्तता और 42 करोड़ रुपये की संपत्ति मिलना है वजह
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 2 नवंबर। प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलब किया है। ईडी ने उन्हें 3 नवंबर को अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए रांची स्थित कार्यालय के समक्ष पेश होने को कहा है, इस हेतु केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेज दिया है।
मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए समन जारी करने का मुख्य कारण उनके विशेष प्रतिनिधि पंकज मिश्रा द्वारा अवैध खनन में शामिल होने और 42 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के आलावा अन्य कई मामले हैं। इसमें मनी लाउंड्रिंग के आरोप में फंसी आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को खान विभाग में पदस्थापित करने के अलावा प्रेम प्रकाश के घर से मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के नाम आबंटित दो एके-47 और 60 गोलियों का मिलना भी शामिल है।
गौरतलब हो कि अवैध खनन को लेकर पीएमएलए के मामले में मुख्यमंत्री को यह समन भेजा गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 3 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने साहिबगंज सहित अन्य जिलों में अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोपों में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था। पंकज मिश्रा पर अवैध खनन के जरिए 42 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग का आरोप है। पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के पश्चात आधिकारिक बयान में ईडी ने बताया था कि राज्य में 1000 करोड़ रुपये से भी अधिक का अवैध खनन हुआ है।
मुख्यमंत्री को ईडी द्वारा समन भेजे जाने की खबर पर बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा है कि अब क्या बचा….? बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट में लिखा है कि भगवान श्री कृष्ण ने अहंकारी शिशुपाल की सौ ग़लतियों को माफ़ किया था। विधि का यही विधान है, जब पाप का घड़ा पूरी तरह से भर जाता है तब ऊपर वाले का चक्र चलता है। इस ट्वीट को सीएम पर तंज की तरह देखा जा रहा है।