त्यौहारी भीड़ में बाजार से लेडीज पर्स उड़ाने नागपुर से आईं दो महिलाएँ गिरफ्तार

त्यौहारी भीड़ में बाजार से लेडीज पर्स उड़ाने नागपुर से आईं दो महिलाएँ गिरफ्तार



🔴 कई वारदातों के खुलासे की संभावना, पूछताछ जारी
🔴 लगातार हो रही उठाईगिरी से व्यापारी भी थे परेशान
रायपुर, 28 अक्टूबर। भरे बाजार त्यौहारी माहौल के बीच महिलाओं के गहने पार करने वाली महिलाएँ पुलिस के हत्थे चढी़ है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि इन महिलाओं की वजह से शहर के गोलबाजार, सदर बाजार और मालवीय रोड में कुछ चोरी की वारदातों से कारोबारी और आम लोग काफी परेशान थे।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में बड़ी सफाई से कांड को अंजाम देने वाली ये औरतें नागपुर से पहुंची थीं। इनका इरादा रायपुर में चोरियों की वारदातों को अंजाम देकर महाराष्ट्र भागने का था, मगर उससे पहले ही ये पकड़ी गईं।
गौरतलब हो कि गोलबाजार पुलिस को एक चोरी की कंप्लेन मिली थी इसके बाद टीम हरकत में आई और इन तक पुलिस पहुंच गई। रायपुर में चोरी करने वाली इन आरोपी औरतों की पहचान ज्योति खडसे और सारिका लोंडे है। ये दोनों नागपुर की बुटिबोरी इलाके की रहने वाली हैं।
रायपुर की गीता कोसले नाम की महिला ने पुलिस को बताया था कि वो 24 अक्टूबर को दीपावली की खरीददारी करने वह गोल बाजार आई हुई थी तभी गोल बाजार में मंगलसूत्र गुथवाते समय बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर बड़ी ही सफाई से गीता को बिना भनक लगे ज्योति और उसकी सहेली ने कांड कर दिया। दोनों ने गीता का पर्स मार लिया था जिसमें कुछ कैश भी था। पुलिस ने गीता की शिकायत के बाद पतासाजी शुरू की तो इन महिलाओं की खबर मुखबीरों से मिली। इसके बाद गोलबाजार थाने की टीम ने बाजार में ही डेरा जमाई इन महिलाओं को पकड़ लिया। पुलिस इनसे इस इलाके में पहले भी हुई इस तरह की चोरियों की जानकारी ले रही है।