स्टेट बैंक को चाहिए डेढ़ हजार सर्किल बेस्ड ऑफिसर, निकली बम्पर भर्ती, ग्रेजुएट कैंडिडेट को मौका

स्टेट बैंक को चाहिए डेढ़ हजार सर्किल बेस्ड ऑफिसर, निकली बम्पर भर्ती, ग्रेजुएट कैंडिडेट को मौका



🔵 आसाम में 300 और राजस्थान में 201 सीबीओ होंगे पदस्थ
🔵 36 से 63 हजार हर महीने मिलेगा वेतन, 7 नवंबर लास्ट डेट
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 25 अक्टूबर। भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। एसबीआई ने देश भर में कुल 1 हजार 422 पदों पर सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) की भर्ती निकाली है, जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 7 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। SBI में 1 हजार 422 पदों पर निकली भर्ती में सबसे अधिक 300 पद असम में हैं, वहीं राजस्थान में 201 पदों पर भर्ती की जाएगी। सीबीओ के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री ली है। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कास्ट अकाउंटेंट आदि उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 36 हजार से 63 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवारों की उम्र 30 सितंबर 2022 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए हालांकि विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है। एसबीआई में सीबीओ भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है लेकिन एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएँ और सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के लिंक पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर एसबीआई 2022 रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो जाएगी। अब आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर एप्लिकेशन फॉर्म भरें, नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें। ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें, इसके बाद आप मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।