आकर्षी ने जापान की मोही कायाका को हरा कर हिसाब किया बराबर इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में किया प्रवेश
भिलाई नगर 22 अक्टूबर । आकर्षी कश्यप ने जापान की खिलाड़ी मोही कायाका को हराकर विगत माह नागपुर में इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज प्रतियोगिता में हुई हार का बदला ले लिया है। आकर्षी मालदीव में खेली जा रही इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल ग्राउंड में पहुंच गई है।
अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी दुर्ग जिले की आकर्षी कश्यप ने ली निंग इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट जो मालदीव में खेला जा रहा है । इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की मोही कायाका मी को 19 – 21, 22 – 20, 22 – 20 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनका मुकाबला इरा शर्मा से होगा।
आकर्षी के पिता डॉ संजीव कश्यप ने बताया कि पिछले महीने नागपुर में आयोजित इंटरनेशनल चैलेंज में क्वार्टर फाइनल में आकर्षी को जापान की इसी मोही कयाकामी से हार का सामना करना पड़ा था। इस प्रकार से आकर्षी कश्यप ने इंटरनेशनल चैलेंज में हुई हार का बदला ले लिया है।