सेंट थॉमस महाविद्यालय ने जीता अंतर्महाविद्यालयीन फुटबाल प्रतियोगिता का ख़िताब

सेंट थॉमस महाविद्यालय ने जीता अंतर्महाविद्यालयीन फुटबाल प्रतियोगिता का ख़िताब


भिलाई नगर 15 अक्टूबर । जिला स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन फुटबाल प्रतियोगिता साइंस कॉलेज में दिनांक 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की गयी थी जिसमें सेंट थॉमस महाविद्यालय ने विजय प्राप्त की।

पहले मैच में सेंट थॉमस महाविद्यालय ने शासकीय महाविद्यालय उतई को 5-0 से हराया तथा सेमीफाइनल मैच में सुराना कॉलेज को टाईब्रेकर में 7 6 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। फ़ाइनल मैच में सेंट थॉमस महाविद्यालय ने शासकीय – महाविद्यालय राजहरा को 4-0 से हराकर अंतर्महाविद्यालयीन फुटबाल प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन, प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस एवं मैनेजर बिशप हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस से इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों एवं खेल अधिकारी कैलाश नारायण वर्मा को शुभकामनायें दी।