AITA-CSTA सुपर सीरी़ज बॉयज एंड गर्ल्स U-14 टेनिस टूर्नामेंट में फजल अली और अथर्व ने जीता डबल्स का खिताब

AITA-CSTA सुपर सीरी़ज बॉयज एंड गर्ल्स U-14 टेनिस टूर्नामेंट में    फजल अली और अथर्व ने जीता डबल्स का खिताब


भिलाई नगर 13 अक्टूबर ।छत्तीसगढ़ टेनिस संघ एवं दुर्ग जिला टेनिस संघ के तत्वाधान में AITA-CSTA सुपर सीरी़ज बॉयज एंड गर्ल्स U-14 टेनिस टूर्नामेंट 2022 का आयोजन बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स मे किया गया है। आज खेले गए सेमीफाइनल में कार्थिका पद्माकुमार, एवं रिद्धि ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। डबल्स मुकाबले में फजल अली और अथर्व की जोड़ी ने जय गायकवाड और आरव पटेल की जोड़ी को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है।
बॉयज एंड गर्ल्स सिंगल्स सेमी फाइनल राउंड मे कार्थिका पद्माकुमार ने तनिष्का भटनागर को 6-2 6-3 से हरा कर फाइनल मे प्रवेश किया,दूसरा सेमी फाइनल मैच रिद्धि शिंदे ने दिशा कुमार को 7-5 6-3 से हरा कर फाइनल मे प्रवेश लिया बॉयज फर्स्ट सेमी फाइनल मैच फजल अली ने आर्य थिरुमुर्थी को 6-3 6-2 से हरा कर फाइनल मे प्रवेश किया दूसरा सेमी फाइनल अथर्व शुक्ला ने अमृत वत्स को 6-4 6-3 से हरा कर फाइनल मे प्रवेश किया, बॉयज डबल्स फाइनल मैच फजल अली और अथर्व की जोड़ी ने जय गायकवाड और आरव पटेल की जोड़ी 6-1 6-4 से हरा कर विजेता का खिताब हासिल किए।

मैचेस टूर्नामेंट रेफरी प्रबीन कुमार नायक और कॉर्डिनेटर राजेश पाटिल और चेयर अंपायर चिराग देशमुख के निर्देशन में बॉयज एंड गर्ल्स फाइनल मैच कल सुबह 8:30 बजे एवं मैच के पश्चात क्लोजिंग सेरेमनी।