आईएएस और करोबारियों का मेडिकल चेकअप करा ईडी ने कोर्ट में किया पेश, मुंह छिपाते कैमरे से बचते रहे गिरफ्तार अफसर

आईएएस और करोबारियों का मेडिकल चेकअप करा ईडी ने कोर्ट में किया पेश, मुंह छिपाते कैमरे से बचते रहे गिरफ्तार अफसर



रायपुर, 13 अक्टूबर। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को अभी कोर्ट में पेश किया गया है। इससे पहले ईडी के अफसरों ने अंबेडकर अस्पताल ले जाकर समीर विश्नोई और दोनों कारोबारियों का मेडिकल चेकअप कराया। ईडी उसे विशेष न्यायाधीश अजय सिंह की कोर्ट में पेश कर दिल्ली ले जाने ट्रांजिट रिमांड पर लेगी। कोर्ट जाते आरोपियों ने कैमरों से खुद को बचाने भरसक प्रयास किया है।