न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, 11 बच्चों के पिता ने बेटियों की शादी के दिन खुद की फिर से “शादी, पढिए 62 लोगों के परिवार के मुखिया 56 साल के शौकत की “लव स्टोरी”

न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, 11 बच्चों के पिता ने बेटियों की शादी के दिन खुद की फिर से “शादी, पढिए 62 लोगों के परिवार के मुखिया 56 साल के शौकत की “लव स्टोरी”




🔵 हर दिन घर में बनती हैं डेढ़ सौ रोटियां, नई दुल्हन ने कहा – “नो प्राब्लम”
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 12 अक्टूबर। इन दिनों शौकत नाम के पाकिस्तानी शख्स की खबर, विडियो और तस्वीरें सोशल प्लेटफार्म पर जमकर फारवर्ड की जा रही हैं। डीपीजी नाम के यूट्यूब चैनल पर भी इस शख्स ने घर, परिवार और अपनी अनोखी लव स्टोरी पर खुलकर बात की है और यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।


आज भी सोशल मीडिया पर 56 साल के इस पाकिस्तानी शख्स की लव स्टोरी खूब चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि 11 बच्चों के इस पिता ने एक नहीं दो नहीं, बल्कि पांच-पांच शादियां कर डाली हैं। इस शख्स की 10 बेटियां और एक बेटा है। जिनमें से आठ बेटियों की शादी हो चुकी है और बेटा भी शादीशुदा है।
दिलचस्प बात ये है कि बेटियों ने ही पिता के लिए नई दुल्हन ढूंढी है, यूट्यूब पर इस अनोखी लव स्टोरी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यूट्यूब चैनल डीपीजी के मुताबिक, शौकत नाम के इस शख्स का कहना है कि वह शादी नहीं करना चाहता था लेकिन दो बेटियों के जिद के आगे वो हार गया। शौकत ने बताया कि उनकी आठ बेटियों की शादी हो चुकी है। घर में दो ही बेटियां बची थीं, शादी के बाद घर सूना हो जाता, इसलिए बेटियां उनकी पांचवीं शादी के पीछे पड़ गईं। शौकत के मुताबिक दोनों बेटियों ने ही उनके लिए लड़की ढूंढी और शादी भी उसी दिन कराई जिस दिन उन दोनों की थी।

शौकत ने बताया कि उनकी चारों पत्नियों का निधन हो चुका है। नई शादी पर बात करते हुए शौकत कहता है कि हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में, मुझे तो 5-5 मिला। बेटियों की ख्वाहिश थी कि मैं दोबारा शादी करूं क्योंकि मुझे भी तो अपनी जिंदगी गुजारनी है इसलिए मैंने भी हां कर दी।
पता चला है कि शौकत का परिवार काफी बड़ा है, उसके 40 नाती-पोते हैं।

पूरी फैमिली में कुल 62 मेंबर हैं और पूरा परिवार मिलजुलकर रहता है। शौकत की नई पत्नी को भी इतने बड़े परिवार से कोई परेशानी नहीं है। शौकत ने बताया कि एक पहर में उनके यहां पूरे परिवार के लिए करीब डेढ़ सौ रोटियां बनाई जाती हैं। इसे लेकर पत्नी को भी कोई परेशानी नहीं है। वह कहती है मुझे बड़ा परिवार पसंद है। मैं भी धीरे-धीरे पूरी तरह से एडजस्ट हो जाऊंगी।