🔴 फोटो एडिटर, गेम, वीपीएन सर्विस, बिजनेस और यूटिलिटी सहित 400 ऐप्स ने की है चोरी
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। मेटा ने अपने फेसबुक यूजर्स को डाटा चोरी की वॉर्निंग दी है। मेटा ने बताया कि एंड्रॉयड और आईओएस की कई ऐप्स ने उनके लॉगिन क्रेडेंशियल्स चोरी कर उनका मिस यूज किया है। करीब 10 लाख फेसबुक यूजर्स के लॉगिन क्रेडेंशियल्स चोरी होने का मामला सामने आया है। ज्यादातर फोटो एडिटर, गेम, VPN सर्विस, बिजनेस और यूटिलिटी ऐप्स में ही इस तरह की गड़बड़ी सामने आईं है। मेटा ने अपने यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर मौजूद इस तरह के 400 ऐप्स का पता लगाया है जिन्होंने इन ऐप्स को यूज करने वाले यूजर के फेसबुक क्रेडेंशियल्स चोरी कर उनका इस्तेमाल गलत कामों में किया है।
मेटा में थ्रेट डिसरप्शन डायरेक्टर डेविड एग्रेनॉविच और मैलवेयर डिस्कवरी और डिटेक्शन इंजीनियर रायन विक्टरी ने बताया कि उन्होंने एपल और गूगल से इन मैलिशियस ऐप्स की जानकारी शेयर कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस बात की जानकारी शेयर की है। गड़बड़ी की इन्फॉर्मेशन मिलते ही गूगल और एपल ने अपने प्लेटफॉर्म से इन ऐप्स को हटा दिया है।
मेटा ने डाटा चोरी की बात उजागर करते हुए यूजर्स के लिए सेफ्टी मेजर्स भी जारी किए हैं जिसमें यूजर्स किसी भी नई ऐप को डाउनलोड करने के बाद ध्यान रखें कि वे यूजर क्रेडेंशियल्स न मांगें। इस तरह के ऐप्स को यूज करने में आपको सावधानी बरतनी होगी। कंपनी ने सोशल मीडिया इंडस्ट्री में सिक्योरिटी रिसर्चर, पोलिसी मेकर्स से इस तरह के थ्रेट्स से बचने के सॉल्यूशन मांगे हैं। जिन ऐप ने डाटा चोरी किया है उनमें फोटो एडिटर ऐप जो आपका कार्टून बनाने की परमिशन मांगे, कंटेंट और वेबसाइट ब्लॉक कर ब्राउजिंग स्पीड बढ़ाने वाले वीपीएन ऐप, फ्लैश लाइट बढ़ाने जैसे यूटिलिटी ऐप, हाई क्वालिटी 3डी ग्राफिक्स एक्सपीरिएंस का दावा करने वाले गेमिंग ऐप, हेल्थ और लाइफ स्टाइल की जानकारी देने वाले फिटनेस ट्रैकिंग और होरोस्कोप ऐप, लाइक हिडन फीचर्स प्रोवाइड करने वाले बिजनेस और एड मैनेजमेंट ऐप शामिल हैं।
हो जाएँ सावधान❗ दस लाख फेसबुक यूजर्स का लाॅगिन क्रेडेंशियल्स चोरी, गूगल और एपल ने संदेही ऐप्प को चिन्हित कर हटाया