खेत में काम कर रहे भारतीय कामगार को मिला हीरा, करीब 30 लाख है कीमत, अब बच्चों का सवारेँगे भविष्य

खेत में काम कर रहे भारतीय कामगार को मिला हीरा, करीब 30 लाख है कीमत, अब बच्चों का सवारेँगे भविष्य


खेत में काम कर रहे भारतीय कामगार को मिला हीरा, करीब 30 लाख है कीमत, अब बच्चों का सवारेँगे भविष्य

मध्य प्रदेश में अक्सर लोगों को हीरा मिलने की खबर सामने आती रहती है। एक बार फिर से एक किसान की किस्मत चमकी है और उसे लाखों का हीरा मिला है। मध्यप्रदेश के पन्ना में रहने वाले किसान प्रकाश मजूमदार को खेत की खुदाई के दौरान लाखों का हीरा मिला है।

अपनी चारों पार्टनर को भी देंगे बराबर हिस्सा

खेत में हीरा मिलने के बाद वह बहुत ही खुश हैं और उन्होंने कहा है कि इस हीरे की नीलामी के बाद मिली रकम को अपने चारों पाटन में भी बाटेंगे। कहा जाता है कि इस हीरो की कीमत करीब 30 लाख रुपए हो सकती है। उन्होंने बताया कि इससे मिले पैसे से रावह अपने बच्चों के भविष्य को सवारेंगे।

पहले भी प्रकाश मजूमदार को दो बार मिल चुका है हीरा

हैरत की बात यह है कि उन्हें पहली बार यह हीरा नहीं मिला है पहले भी दो बार हीरा मिल चुका है। हीरा मिलने से उनकी किस्मत बदल गई है और पूरे इलाके में उन्हीं की चर्चा हो रही है।