मुंबई, 5 अक्टूबर। बीती देर रात लगभग ढाई बजे एक बड़ा हादसा बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर हुआ है। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 1 दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना का एक चौका देने वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। हादसा ब्रांद्रा से वर्ली जा रही लेन पर हुआ जहां पहले से ही एक एक्सीडेंट हुआ था, घायलों को हॉस्पिटल ले जाने के लिए एंबुलेस आई थी। सड़क पर एंबुलेंस और अन्य गाड़ियां वहां खड़ी थीं, इसी दौरान एक तेज रफ्तार आ रही कार वहां पर पहले से खड़ी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार देती है। जिसकी चपेट में वहां खड़े लोग आ जाते हैं। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल गए हैं। यह पूरा हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो अब सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पर खड़ी गाड़ियों के पास लोग खड़े थे तभी तेज रफ्तार कार ने तेज टक्कर मार दी।