36वीं राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों का बढा़या उत्साह

36वीं राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों का बढा़या उत्साह



🟢 4 को गुजरात रवाना होगी टीम
भिलाई नगर, 2 अक्टूबर। 36वीं राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 11 अक्टूबर तक गांधी नगर गुजरात में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छत्तीसगढ़ की टीम का विदाई समारोह अनलिमिटेड जुडो अकैडमी हाउसिंग बोर्ड में आज किया गया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि गिरवर साहू सभापति भिलाई नगर निगम, अरुण द्विवेदी प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष, पार्षद श्रीमती नेहा साहू, शंभू सोनी छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के सचिव उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने भाग लेने वाले खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह कुछ कर दिखाने का समय है, खिलाड़ी पूरी तन्मयता के साथ अपने अभ्यास में निरंतर ध्यान दें एवं अपना सर्वस्व लगाकर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त कर भिलाई एवं पूरे प्रदेश को गौरवान्वित करें।
जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने बताया कि इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए 1 सितंबर से निरंतर प्रातः एवं शाम 6 घंटे खिलाड़ी कठिन अभ्यास पी किशोर एवं श्वेता विजय नाग के मार्गदर्शन में कर रहे हैं। समय समय पर अन्य एक्सपर्ट्स द्वारा भी मार्गदर्शन दिलाया गया है, अतः सभी चयनित खिलाड़ी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर निश्चित रूप से पदक प्राप्त करेंगे। नेहा साहू ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। सभी खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों को छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के द्वारा किट प्रदान किया गया। संचालन एवं आभार प्रदर्शन शंभू सोनी सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ ने किया।
गौरतलब हो कि इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में हर्ष दुबे 66 किलोग्राम भूपेन नेताम 100 किलोग्राम तथा महिला वर्ग में मधुरानी साहू 52 किलोग्राम एवं स्नेहा नियोगी 78+ किलोग्राम वजन समूह में भाग लेंगे। टीम के प्रशिक्षक पी किशोर एवं श्वेता विजय नाग हैं। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए शंभू सोनी वरिष्ठ राष्ट्रीय निर्णायक एवं किरण शर्मा अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक का भी चयन किया गया है। उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं अधिकारियों को भूपेश बघेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ एवं मुख्यमंत्री, देवेंद्र यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ एवं विधायक भिलाई नगर, नीरज पाल महापौर भिलाई नगर पालिक निगम, बसीर अहमद खान एवं गोपाल खंडेलवाल उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ, सहीराम जाखड़ कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ, अरुण द्विवेदी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो एवं सह सचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन, आरपी शर्मा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ जूडो संघ, पी प्रवीण, भगवती सूर्यवंशी, योगेंद्र साहू एवं गीतांजलि नियोगी ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। यह जूडो टीम 4 अक्टूबर को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गांधीनगर गुजरात के लिए रवाना होगी।