छत्तीसगढ़ राज्य डॉ० खुबचन्द बघेल ट्रॉफी पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 23 से 25 सितंबर तक कुम्हारी में

छत्तीसगढ़ राज्य डॉ० खुबचन्द बघेल ट्रॉफी पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 23 से 25 सितंबर तक कुम्हारी में


भिलाई नगर 21 सितंबर । जय हनुमान क्लब, कुम्हारी द्वारा 23 से 25 सितम्बर तक 24वी छत्तीसगढ़ राज्य डॉ० खुबचन्द बघेल ट्रॉफी पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया हैं ।
आयोजन स्थल सामुदायिक भवन, स्वामी आत्मानंद स्कूल के सामने नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास कुम्हारी ।

23 सितंबर को (अन-इक्यूप्ड्) सब-जूनियर/जूनियर (बालक एवं बालिका), तथा सीनियर/मास्टर (महिला एवं पुरूष).53 एवं 59 कि.ग्रा. का वजन प्रातः 9:00 बजे से एवं प्रतियोगिता प्रातः 11 बजे, 66 एवं 74 कि.ग्रा. का वजन प्रातः 11:00 बजे से एवं प्रतियोगिता दोपहर 01 बजे , 83 एवं 93 कि.ग्रा. का वजन दोपहर 01:00 बजे से एवं प्रतियोगिता दोपहर 03 बजे से, समस्त बालिका वर्ग का वजन दोपहर 3:00 बजे से एवं 105, 120, +120 कि.ग्रा. का वजन संध्या 5:00 बजे से लिया जाएगा।

24 सितंबर को(अन-इक्यूप्ड) सब-जूनियर/जूनियर (बालक एवं बालिका), तथा सीनियर/मास्टर (महिला एवं पुरूष).105, 120 एवं +120 की प्रतियोगिता सुबह 7:00 बजे से एवं समस्त बालिका वर्ग की प्रतियोगिता दोपहर 1200 बजे से, 25 सितंबर को (इक्यूप्ड ) सब-जूनियर/जूनियर (बालक एवं बालिका), तथा सीनियर/मास्टर (महिला एवं पुरूष). ,53, 59 एवं 66 कि.ग्रा. का वजन प्रातः 7:00 बजे से एवं प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से 74, 83 एवं 93 कि.ग्रा. का वजन प्रातः 9:00 बजे से एवं प्रतियोगिता दिन में 11 बजे से,105, 120 एवं +120 कि.ग्रा. का वजन प्रातः 11:00 बजे से एवं प्रतियोगिता दोपहरं 1:00 से बजे, समस्त बालिका वर्ग (43, 47, 52, 57, 63, 69, 76, 84, +84) का वजन दोपहर 1:00 बजे से एवं प्रतियोगिता 3:00 बजे से प्रारंभ होगी, तत्पश्चात समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगी । जिसके मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल होंगे।
बॉडीवेट देते समय खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र की मूलप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।

छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के महासचिव कृष्णा साहू ने बताया कि. स्ट्रांग मेन/वुमन ऑफ छत्तीसगढ़ जूनियर एवं सीनियर वर्ग Equipped को स्पोर्टस साइकल, नगद पुरस्कार तथा सब-जूनियर/मास्टर एवं अन्य सब-जूनियर/जूनियर/सीनियर/मास्टर वर्ग को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे, स्ट्रॉग मेन/वुमन खिताब की गणना आईपीएफ-जीआई एप से के माध्यम से की जाएगी । 23 से 25 सितम्बर 2022 तक आयोजक द्वारा प्रतियोगियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी । . आयोजन स्थल: सामुदायिक भवन, स्वामी आत्मानंद स्कूल के सामने नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास कुम्हारी ।

कोरोना काल में षासकीय गाईडलाईन का पालन करना/मास्क लगाना अनिवार्य है ।

यात्रा/प्रतियोगिता के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना/नुकसान के लिए राज्य संघ जिम्मेदार नही होगा ।

समस्त प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ एवं पावर लिफ्टिंग इण्डिया के नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा ।

नोट: (अ) एक खिलाड़ी को अधिकतम एक टाईटल एवं ट्रॉफी, नगद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र तथा सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर के सभी वर्गो को पृथक-पृथक दी जाएगी,

(ब) स्ट्रांग मेन/वुमन के खिताब हेतु सभी वर्गो में कम से कम 50 प्रतिशत उपस्थिति की शर्ते लागू रहेगी, किन्तु सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (वर्ष 2021-21 की राष्ट्रीय पदक के समकक्ष) करने पर यह शर्त लागू नही होगी,

(स) किसी भी विवाद की स्थिति में छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन का निर्णय सर्वमान्य एवं अन्तिम होगा, (द) आवश्यकता पड़ने पर कार्यक्रम में परिवर्तन की सम्भावना हो सकती है, जिसकी सूचना दी जाएगी ।