प्रोफेसर पति, सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का महिला थाना भिलाई में जुर्म दर्ज, 5 वर्ष से कर रहे थे प्रताड़ित
भिलाई नगर, 20 सितंबर। दहेज के लिए पिछले 5 वर्षों से ससुरालियों से प्रताड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवायी है। पिछले सात माह से बेटी के साथ भिलाई मायके में रह रही पीड़िता की पति ने न तो खबर ली औरत ही उनका कोई खर्च उठाया। इस मामले में महिला पुलिस ने बिलासपुर निवासी पति अरीन भट्टचार्य, कल्याण भट्टाचार्य ससुर, श्रीमती सुप्रिया सास व मौसी सास मिट्ठु चैटर्जी के खिलाफ धारा 498-ए और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मैत्री नगर रिसाली निवासी 32 वर्षीय पीड़िता का विवाह मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से बिलासपुर निवासी अरीन भट्टाचार्य पिता कल्याण भट्टाचार्य के साथ 26 अप्रैल 2016 को कोर्ट मैरिज के लिए तय हुआ। कोर्ट बंद होने से भिलाई से गया पूरा परिवार होटल में ठहरा। होटल में मेरे ससुराल वाले दहेज राशि को लेकर विवाद करने लगे, चूंकि अरीन प्रोफेसर है इसलिए 3 लाख कैश बिना विवाह नहीं होगा कहने पर महिला के पिता ने 25 तोला सोना, घर का पूरा सामान और एक लाख कैश दिया और अगले दिन कोर्ट मैरिज व रिंग सेरेमनी हुई। इसके बाद 21 नवम्बर 2016 को सामाजिक रीति रिवाज से विवाह हुआ। महिला ने बताया कि कुछ दिन बाद ही मौसी सास और सास विवाह में बहुत खर्च होने की बात कह नौकरानी हटा दी और बहू से पूरा काम करवाने लगे। इसके बाद पति ने पीएचडी के लिए 4 लाख लाने का दबाव बना मारपीट करने लगा। पति शराब पी घर लौटता और दोनों सास और ससुर रूपये न लाने पर जीना हराम कर देंगे कहते हुए मारपीट करते रहे। 13 अगस्त 2018 को बेटी का जन्म होने के बाद उसका खर्च उठाने रूपये मांगा गया। दो सोने की चैन, एक कंगन, कान का पांच टाप्स व 10 ग्राम सोने का सिक्का सास ने अपने पास रख लिया। फरवरी 2022 को घर के प्रथम तल पर गिरे तेल में फिसलने के बाद पीड़िता को फैक्चर हुआ मगर उसका कोई उपचार नहीं कराया गया। लगातार प्रताड़ना बढ़ने पर जब दवा और अन्य खर्च के लिए रूपये मायके से मंगाने की जिद होती रही तो हालत अत्यधिक खराब होने पर मार्च 2022 को बिलासपुर आकर माता-पिता उसे लेकर भिलाई आए और इलाज करवाया। इस दौरान सास, ससुर, पति अरीन व मौसी सास ने चरित्र पर लाछंन लगाते हुए ससुराल ले आने पर मना कर दिया। तमाम कोशिशों के बाद जब ससुराल पक्ष कैश के लिए अडा़ रहा तो महिला ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवायी है।
प्रोफेसर पति, सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का महिला थाना भिलाई में जुर्म दर्ज, 5 वर्ष से कर रहे थे प्रताड़ित