जांजगीर 19 सितंबर । पंच की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को फांसी की सजा दी गई है। जांजगीर की प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने फैसला सुनाया है। घटना 20 नवम्बर 2021 को शिवरीनारायण थाने के तुस्मा गांव की थी। आरोपियों द्वारा दिनदहाड़े पंच की हत्या की गई थी।
आरोपीगण पंच भागवत साहू की हत्या कर पानी टंकी पर चढ़ गए थे । दोनों आरोपीगण ने पंच भागवत साहू की हत्या कबूल करते हुए सोशल मीडिया में भी वीडियो अपलोड किया था।
हत्या का यह पूरा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम तुस्मा का है।

इस वजह से की थी हत्या
जमीन मामले को लेकर दो युवकों सोहित कुमार केंवट और सुनील कुमार केंवट ने गांव के ही पंच भागवत साहू की दिनदहाड़े हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपी पानी की टंकी पर चढ़ गए और अपराध स्वीकार करते हुए सोसिला मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया था। आरोपियों ने बताया कि, उनकी जमीन को पंच भागवत साहू ने किसी के पास फंसा दिया है। 33 लाख रुपए में सौदा हुआ है, लेकिन हमें पैसे नहीं मिले हैं। दो साल से पैसे के लिए भागवत घुमा रहा था। कहीं भी कोई भी हमारी फरियाद नहीं सुन रहा था जिससे परेशान होकर हमने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।