पवित्र रिश्ता हुआ दागदार, पूरे मोहल्ले का हुआ बयान नहीं मिला क्योंकि घर में ही था हत्यारा……!

पवित्र रिश्ता हुआ दागदार, पूरे मोहल्ले का हुआ बयान नहीं मिला क्योंकि घर में ही था हत्यारा……!



रायपुर, 10 सितंबर। देवर भाभी के पवित्र रिश्ते पर धब्बा लगाने वाला बना संबंध आखिर एक दिन दोनों की जान का आफत बन ही गया नतीजतन युवक ने अपनी भाभी का कत्ल सिर्फ इसलिए कर दिया कि वह अपने देवर के साथ संबंध बनाना चाहती थी। हत्या की जो वजह सामने आई है उससे महिला के घर वाले हैरान परेशान हैं।
मामले के खुलासे में यह बात सामने आई है कि लंबे वक्त से शादीशुदा औरत अपने देवर के साथ संबंध में थी और किसी को इसकी खबर नहीं लगी। अंततः यही चाहत महिला की मौत की वजह भी बन गई।
यह मामला अभनपुर के सारखी गांव का है। 5 सितंबर को यहां पुलिस को एक महिला की मौत की खबर मिली। टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि महिला की किसी ने गला दबाकर हत्या की है। फॉरेंसिक टीम को भी हत्या किए जाने के सबूत मिले मगर इसे मारा किसने ये पता नहीं चल सका था। महिला को मृत हालत में उसके बेटे ने देखा था। मौत कैसे हुई वह यह नहीं बता सका। महिला के गले पर मौजूद निशान इस खूनी वारदात के पीछे की कहानी कह रहे थे।
इस हत्या के मामले में अभनपुर पुलिस ने गांव के 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की महिला के घर वालों से भी बात की, मगर हत्यारे का पता नहीं चल सका था। अंततः पुलिस ने महिला के देवर वीरेंद्र साहू को पूछताछ के लिए बुलाया। वह मृत महिला के पति का चचेरा भाई और बगल के ही मकान में रहता है। पुलिस से पूछताछ में लगातार वीरेंद्र बयान बदल रहा था, इसी से शक हुआ और जब जांच टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूला है कि उसी ने महिला को मौत के घाट उतारा और हैरान कर देने वाली हत्या की वजह भी पुलिस को बता डाली।
आरोपी वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि कि उसका अपनी भाभी के साथ पिछले तीन वर्ष से अवैध संबंध रहा। शुरु में उसे भी सब कुछ अच्छा लगता था, वो अक्सर अपने बड़े भाई के काम पर जाने के बाद अकेले में भाभी से मिला करता था। पिछले कुछ दिनों से वीरेंद्र ने भाभी से दूरी बनाना शुरू कर दिया क्योंकि उसे ये सब ठीक नहीं लग रहा था। संबंध नहीं बनाने पर देवर से भाभी का विवाद होने लगा। भाभी बार-बार वीरेंद्र के मना करने पर भी उसके साथ मेल मुलाकात चाहती थी। तंग आकर वीरेंद्र ने महिला को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। वो भाभी के बुलाने पर उसके घर गया वहां कोई नहीं था तो मौका पाकर रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने वीरेंद्र के कब्जे से रस्सी बरामद कर ली है।