बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी एवं डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग 8 एवं 9 सितंबर को दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर में
रायपुर 7 सितंबर । दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर द्वारा संचालित बी टेक डेयरी टेक्नोलॉजी तथा डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 8 एवं 9 सितंबर को महाविद्यालय प्रांगण में काउंसलिंग आयोजित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय प्रांगण में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
विश्व मे दूध उत्पादन की दृष्टि से भारत का प्रथम स्थान है। देश भर में दूध एवं दूध से बने पदार्थो की मांग निरन्तर बढ़ रही है । इस सेक्टर की महत्ता को देखते हुए भारत सरकार ने इसके विकास के लिए विगत वर्षों में कई ठोस कदम उठाये है । इसमे श्वेतक्रांति का संचार करना, गहन डेयरी विकास कार्यक्रम, शुद्ध दुग्ध उत्पादन हेतु बुनियादी अधोसंरचनाओं का विकास, डेयरी प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्यमिता विकास लाना, स्टार्टअप कार्यक्रम आदि योजनाओं द्वारा स्वरोजगारोन्मुखी व्यवस्था पर सतत रूप से कार्य हो रहा है । दूध एवं दुग्ध पदार्थ के प्रसंस्करण एवं संवर्धन हेतु मध्य भारत में स्थित दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के प्रथम वर्ष के लिये छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है । प्रवेश के लिए अवसर लेने हेतु काउंसलिंग 08 एवं 09 सितम्बर 2022 को प्रातः 8.30 बजे से प्रारंभ होगी । उम्मीदवार को स्वयं 36 सिटी माल के बाजू छोकरा नाला के पास स्थित महाविद्यालय के प्रांगण में उपस्थित होकर काउंसलिंग फार्म भरना होगा । ज्ञातव्य हो कि यह महाविद्यालय प्रदेश का अपनी तरह का एक मात्र महाविद्यालय है जिसमें बी.टेक (डेयरी टेक्नालॉजी ) के 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रवेश हेतु 60 सीटें एवं डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नालाजी के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु 60 सीटें उपलब्ध हैं । इस संबंध में अन्य जानकारी एवं संबंधित आवेदन पत्र दाऊ वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग की वेबसाईट cgkv.ac.in पर उपलब्ध है ।

