मैत्री विद्या निकेतन ने मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षकों को पुरस्कृत कर किया गया सम्मानित

मैत्री विद्या निकेतन ने मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षकों को पुरस्कृत कर किया गया सम्मानित


भिलाई नगर 6 सितंबर । मैत्री विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिसाली ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन का जन्मदिवस बड़े हर्ष और उल्लास क साथ मनाया । कार्यक्रम का शुभारंभ व सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप, प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था की अध्यक्षा श्रीमती राजम सुधाकरण ने राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला शिक्षकों को शुभकामनाएँ दी।

विद्यालय की प्रबंधक एवं प्राचार्या डॉ. सुजीता थंबी ने कहा कि हम प्रेरक शिक्षक, महान दार्शनिक, गुरुओ और मार्गदर्शकों के लिए भारत पर गर्व करते हैं। शिक्षकों को एक आदर्श शिक्षक का व्यक्तित्व प्रस्तुत करना चाहिए । संस्था के प्रबंधक एस सजीव ने राधाकृष्णन को प्राप्त पुरस्कारों का वर्णन करते हुए उनका विद्यार्थियों के प्रति छात्रवृत्ति के लिए समर्पण भाव की व्याख्या की। संस्था के प्रबंधक एस साजन ने कहा कि शिक्षक निजी और पेशेवर जिंदगी को जीते हुए विद्यार्थियों की प्रतिभा पहचान कर उनका मार्ग प्रशस्त करे। ताकि समाज और राष्ट्र को एक श्रेष्ठ नागरिक प्राप्त हो।

शिक्षकों में विद्यालय की शिक्षिकाएँ स्वलेहा और सरस्वती चौरसिया ने शिक्षकों को समर्पित काव्य पठन किया । सभी शिक्षकों को उपहार और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। अध्यापक वर्ग से सांस्कृतिक नृत्य, एकल गान प्रस्तुत किया गया। मैत्री विद्या निकेतन पाटन, भिलाई मैत्री कॉलेज द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुती दी गई। प्रबंधक बंधुओं द्वारा भी गान प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी सना, संजना, अभिषेक सिंग, नम्रता साहू,लुचिका शाहव, पूनम, लिसा देवांगन, श्वेता वर्मा, तोषिका, रूबल शरा ने किया गया।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा राजम सुधाकरण मैडम, प्रबंधक बंधु एस सजीव, एस साजन विद्यालय की प्रबंधक एवं प्राचार्या डॉ. संजीता थम्बी, उप प्राचार्या डॉ बीना सजीव, प्रधान अध्यापिका निशी साजन, मैत्री विद्या निकेतन पाटन की प्राचार्या . अम्बली सैौम, भिलाई मैत्री कॉलेज की प्राचार्या डी सुरेखा पाटिल एवं स्कूल व कॉलेज का शिक्षक परिवार : उपस्थित था।