रायपुर, 6 सितंबर। छत्तीसगढ़ में पहली बार कोई सुपर स्टार फिल्म की शूटिंग के चलते एक सप्ताह तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए एक हफ्ते के लिए छत्तीसगढ़ आने वाले है। जसवंत सिंह गिल की कहानी पर रुस्तम फेम डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में की जानी है जिनमें रायगढ़ और कोरबा जिला प्रमुख हैं। जल्द अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा भी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
गौरतलब हो कि 1989 के रानीगंज कोयला खदान आपदा पर फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें कोयला खदान में 65 मजदूर फंस गए थे। लेकिन हादसे के वक्त माइनिंग एरिया के एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने मजदूरों की जान बचाई थी। उन्होंने मजदूरों को बचाने के लिए स्टील का कैप्सूल बनाया और उसके जरिए खदान में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया। इन परिस्थितियों में कैसे मजदूरों की जान बचाई गई थी इसे दिखाने के लिए फिल्म बनाई जा रही है।
विदित हो कि देश में सर्वाधिक कोयला उत्पादक राज्य छत्तीसगढ़ है। कोयला माइनिंग से जुड़ी फिल्म होने के कारण छत्तीसगढ़ में इसकी शूटिंग की जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार और छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी में अहम भूमिका निभाने वाले गौरव द्विवेदी ने बताया कि फिल्म के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई, डीओपी असीम मिश्रा के साथ 12 सदस्यीय टीम रायगढ़ और कोरबा का दौरा किया है। लोकेशन लगभग फाइनल हो चुकी है। अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म की शूटिंग इसी माह होगी। फिल्म के डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई ने बताया कि पिछले 3 दिनों से लगातार लोकेशन देख रहे हैं, यहां बहुत अच्छी लोकेशन है। स्थानीय प्रशासन से हमने बात की है। फिल्म शूटिंग की तैयारी को लेकर स्थानीय प्रशासन को हमने जानकारी दी है। अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए 2 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार एक सप्ताह तक रायगढ़ में ही रहेंगे। राज्य में पहली बार किसी बड़े स्टार की फिल्म शूट होने जा रही है। इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर 9 से 10 सितंबर को लोकेशन देखने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
अक्षय कुमार और परणिति चोपड़ा एक हफ्ते बिताएंगे छत्तीसगढ़ में, शुरू हो गई तैयारियाँ, रानीगंज कोयला खदान आपदा पर बन रही है फिल्म