गुरूद्वारा नानक सर,नेहरू नगर स्थापना के रजत जयंती पर रायपुर के जत्थेदार द्वारा किया जाएगा कीर्तन, प्रसाद एवं लंगर का होगा वितरण

गुरूद्वारा नानक सर,नेहरू नगर स्थापना के रजत जयंती पर रायपुर के जत्थेदार द्वारा किया जाएगा कीर्तन, प्रसाद एवं लंगर का होगा वितरण


भिलाई नगर 30 अगस्त । भिलाई के सबसे बड़े गुरुद्वारे नानकसर के रजत जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के द्वारा 1 सितंबर को कीर्तन एवं विशाल लंगर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।


नानकसर नेहरू नगर गुरूद्वारा की स्थापना 1 सितम्बर, 1997 को हुई थी। 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के अवसर पर गुरूद्वारा नानक सर, नेहरू नगर प्रबंधक कमेटी द्वारा 1 सितंबर को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रातः 4.30 से 5.30 – नितनेम, 5.30 से 7.00 बजे तक – कीर्तन – भाई सतनाम सिंग आसा दी वार, हजूरी रागी जत्था ,7.00 से 7.30 बजे तक – कीर्तन – माता गुजरी सेवा दल 7.30 से 8.15 – कीर्तन – भाई सुरजीत सिंह जी भिलाई वाले, 8.30 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा।


सांय – 6.20 से 7.00 – पाठ – श्री रहिरास साहिब, 7.00 से 7.30 – कीर्तन – बीबियां स्त्री सत्संग
7.30 से 8.00 – कीर्तन – हजूरी रागी जत्था ,8.00 से 9.15 – कीर्तन – भाई कुलदीप सिंह जी रागी जत्था रायपुर वाले ,रात्रि:- आयोजन की समाप्ति के पश्चात गुरू का लंगर का वितरण किया जाएगा।


गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने बताया कि भिलाई -दुर्ग में यह सबसे बड़ा गुरूद्वारा है और अपने सौंदर्य के लिये पूरे प्रदेश में ख्याति प्राप्त है। गुरूद्वारा समिति द्वारा एक चैरिटेबल अस्पताल, लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाओं का संचालन किया जा रहा है। जिससे आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। गुरूद्वारा में चिकित्सकीय सुविधाओं के तहत मरीजों के लिए पैथालाॅजी लैब, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, डेंटल जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। बाहर से विशेषज्ञ चिकित्सक इस अस्पताल में अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करते हैं।