दुर्ग 30 अगस्त । केंद्रीय जेल दुर्ग के प्रहरी को आज सुबह दिनदहाड़े समृद्धि बाजार दुर्ग में जेल में न्यायिक अभिरक्षा में दाखिल रहे आरोपी के द्वारा जमकर पीटा गया । विवाद का कारण आरोपी के न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल दुर्ग में दाखिल रहने के दौरान विवाद होना बताया गया है। जेल प्रहरी की रिपोर्ट पर से पदमनाभपुर पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पदमनाभपुर पुलिस न ने बताया कि केंद्रीय जेल दुर्ग के प्रहरी दिनेश सिदार आज सुबह 10:30 बजे के करीब घरेलू कार्य से समृद्धि बाजार दुर्ग गए हुए थे। इसी दौरान उनका सामना केंद्रीय जेल दुर्ग में न्यायिक अभिरक्षा में दाखिल रहे आरोपी रतन यादव निवासी कसारडीह दुर्ग से हो गया। आरोपी रतन यादव के द्वारा जेल प्रहरी से पुराने विवाद पर से बदला लेने की नियत से मारपीट की गई। इस घटना के बाद जेल प्रहरी दिनेश के द्वारा पदमनाभपुर चौकी पहुंचकर आरोपी रतन यादव के खिलाफ शिकायत की । इस पर से पदमनाभपुर पुलिस के द्वारा आरोपी रतन यादव के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।