दुर्ग 30 अगस्त । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में सत्र 2021-22 की प्रायोगिक पूरक परीक्षाएँ 13 से 17 सितंबर के मध्य दुर्ग में स्थित 4 महाविद्यालयों में आयोजित होगी। इन परीक्षाओं में शामिल होने हेतु संदर्भित परीक्षार्थी को मुख्य परीक्षा 2022 में अंकसूची में पूरक की पात्रता प्राप्त होना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव डाॅ. राजमणी पटेल ने बताया कि प्रायोगिक पूरक परीक्षा में उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन के नियमानुसार मुख्य परीक्षा 2022 में केवल एक प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी ही शामिल हो सकते है। ऐसे विद्यार्थी जो 2 या 2 से अधिक प्रायोगिक परीक्षा में या तो अनुत्तीर्ण हुए है अथवा अनुपस्थित रहे हैं, उनको पूरक प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने की पात्रता नहीं है।
डाॅ. पटेल के अनुसार दुर्ग में जो 4 प्रायोगिक पूरक परीक्षा संपन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, उनमें भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई में बी.एस.सी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कक्षाओं की वनस्पति शास्त्र रसायन, भौतिक तथा प्राणी शास्त्र विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं तथा बी.ए. बी.एड. पाठ्यक्रम के साइकोमेट्रिक असेसमेंट एवं टीचिंग एक्सपीरियेंस की मौखिक परीक्षा शामिल हैं। इसी प्रकार शास. विश्वनाथ तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में बी.एस.सी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कक्षाओं की माइक्रोबाॅयलाॅजी, बायोटेक्नोलाॅजी, औद्योगिक माइक्रोबाॅयलाॅजी, इंडस्ट्रीयल केमिस्ट्री, भूविज्ञान तथा एंथ्रोपोलाॅजी एवं पर्यावरण विज्ञान की प्रायोगिक पूरक परीक्षा आयोजित होगी। साई महाविद्यालय, सेक्टर 6 भिलाई में बी.एस.सी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कक्षाओं की कम्प्यूटर साईंस, बी.एस.सी. तृतीय वर्ष की गणित विषय के अंतर्गत प्रोग्रामिंग इन सी लेग्वेंज तथा न्यूमेरिकल एनालीसिस की प्रायोगिक परीक्षा एवं बी.सी.ए. प्रथम, द्वितीय, तृतीय की प्रायोगिक परीक्षा तथा बी.काॅम प्रथम, द्वितीय, तृतीय कक्षाओं की कम्प्यूटर एप्लीकेशन, पर्यावरण अध्ययन की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होगी।
शास. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग परीक्षा केन्द्र में बी.ए. प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय कक्षाओं के होम साईंस, मनोविज्ञान, भूगोल, नृत्य, ड्राईंग एंड पेंटिग, फंक्सनल इंग्लिश म्यूजिक, इंश्योरेंस वोकल/इंस्ट्रमेंटल, पर्यावरण अध्ययन तथा बी.ए. तृतीय वर्ष की प्राचीन भारतीय इतिहास विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होगी।
डाॅ. पटेल ने पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले समस्त परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विषय के अनुसार संबंधित परीक्षा केन्द्र में प्राचार्य से संपर्क कर अपने विषय की प्रायोगिक पूरक परीक्षा की तिथि एवं समय की जानकारी प्राप्त कर ले।