भिलाई नगर 29 अगस्त । एलाइट कराते एकेडमी , रामनगर के द्वारा हैदराबाद में आयोजित स्पर्धा के विजेता बालक एवं बालिका का सम्मान किया गया । विशेष अतिथि भोजराज सिन्हा पार्षद वर्ड नंबर 17 नेहरू नगर सुपेला, लालचंद वर्मा पार्षद वर्ड नंबर 18 कांट्रेक्टर कॉलोनी लक्ष्मण वर्मा अध्यक्ष श्री शिव विकास कल्याण समिति कांट्रेक्टर कॉलोनी , अनिल भारती महासचिव श्री शिव विकास समिति के, रूपल कराते एकादमी छत्तीसगड़ के टेक्निकेल डायरेक्टर सेंसाई दीपक गुप्ता , अध्यक्ष अर के कुशवाहा उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम मे इंटरनेशनल ओपन करते चैंपियनशिप मे सभी विजेता खिलाडी का सम्मान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी । उपरोक्त जानकारी एलाइट करते एकादमी के महासचिव सेंसाई रंजन डे ने दी है।