बीजापुर, 27 अगस्त। चार पहिया वाहन में लगभग 4 लाख रूपये की सागौन लाद कर ले जा रहे तस्करों को जब टीम ने रोकने का प्रयास किया तो चिरान लकडी़ और वाहन छोड़ आरोपी भाग निकले। डीएफओ संदीप बलगा ने बताया कि वन विभाग ने 4 लाख से अधिक के अवैध सागौन की लकड़ी व वाहन को जब्त किया है हालांकि मौके से आरोपी फरार हो गए हैं मगर वाहन और अन्य जानकारियों में तफ्तीश कर उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब हो कि सागौन की तस्करी के लिए भोपालपटनम वन परिक्षेत्र से फिर एक बार 4 लाख से अधिक के अवैध सागौन चिरान को जब्त करने में वन विभाग को कामयाबी मिली है। सागौन की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी मौके से वन विभाग कर्मचारियों को चकमा दे फरार होने में कामयाब हो गए। भोपालपटनम परिक्षेत्र के जंगलो की अवैध कटाई वर्षो से चली आ रही है, जिस पर फिलहाल अंकुश नहीं लग सका है। महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की सीमा नजदीक होने के कारण यहां सागौन लकड़ी की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं और लगातार छत्तीसगढ़ के जंगलों से सागौन की जाती रही है। बताया जा रहा है कि भोपालपटनम वन परिक्षेत्र
का चाहे सामान्य वन मंडल हो या इंद्रावती टाइगर रिजर्व, सागौन की अवैध तस्करी की वजह से यह हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।