मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए सीएम हाउस में हुजूम उमड़ पड़ा, जन्मदिवस पर हजारों की भीड़ जुटी
रायपुर, 23 अगस्त। सीएम भूपेश बघेल के मंगलवार जन्मदिन के मौके पर बधाई देने के लिए सीएम हाउस में हुजूम उमड़ पड़ा। प्रदेश के तकरीबन सभी इलाकों से कांग्रेस कार्यकर्ता, अलग-अलग संगठनों के नेता, और आम लोगों ने उनसे मिलकर जन्मदिन की बधाई दी। सरकार के ज्यादातर मंत्री, और अफसरों ने गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी।
सुबह से ही सीएम से मिलने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। आदिवासी नर्तक दल ने सीएम हाउस के सामने नृत्य भी किया। इसी तरह बड़ी संख्या में लोग सीएम से मिलने पहुंचे। सीएम को जन्मदिन की बधाई देने वालों में अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के नेता भी थे।
सरकार के मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, डॉ. प्रेमसाय सिंह, कवासी लखमा के अलावा निगम मंडल के तमाम पदाधिकारी भी उन्हें बधाई देने पहुंचे थे। कई संगठन के लोग केक लेकर पहुंचे थे। सीएम ने केक भी काटा। न सिर्फ रायपुर बल्कि दुर्ग, बस्तर, और अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे। हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी । सीएम ने हर एक से मिलकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
पीएम- राज्यपाल ने दी बधाई
सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को 61 वर्ष के हो गए। इस खास मौके पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सुबह – सुबह ट्वीट कर बधाई दी। स्वयं सीएम ने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में उनकी पत्नी उन्हें तिलक कर रही हैं और मुंह मीठा कर रही है। एक अन्य तस्वीर में परिवार की बेटियां माता-पिता की आरती कर रही हैं। सीएम बघेल ने अपने नातियों के साथ केक भी काटा। सीएम एक भावुक मैसेज में लिखा है कि जीवन की यात्रा चलती रहती है इसमें परिवार स्थाई हमसफर होता है। जिसका संबल आजीवन मिलता है आज एक पड़ाव और पार हो रहा है।