सीएम हाउस के रास्ते ट्रक माउंटेन कंटेनर से बंद, सभी रास्ते अभेद किले की तरह ब्लाक

सीएम हाउस के रास्ते ट्रक माउंटेन कंटेनर से बंद, सभी रास्ते अभेद किले की तरह ब्लाक


सीएम हाउस के रास्ते ट्रक माउंटेन कंटेनर से बंद, सभी रास्ते अभेद किले की तरह ब्लाक

रायपुर, 23 अगस्त। भाजपा के हल्ला बोल प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने सीएम हाउस जाने वाले सभी रास्तो को अभेद्य किले की तरह बेरिकेड से बंद किया है। टीन की दीवार चढ़ कर भी नहीं जा सकते कार्यकर्ता, क्योंकि हर टीन पर ग्रीस पोता गया है। इतना ही नहीं ट्रक माउंटेड मालवाहक कंटेनर लाकर खड़े कर दिए गए हैं।

कैसी है तैयारी यहां पढ़ें

* सड़को को एक दो फिट में 1 फिट का गड्ढा कर बल्ली गाड़ा गया।

* बल्ली के बने मजबूत बेरिकेड्स को के बीच मे लोहे के पुलिस बैरिकेट लगा कर डबल लेयर बनाया गया।

* बल्ली और लोहे के बैरिकेट के डबल लेयर को 2 इंची आयरन जाली से ढांका गया

* जाली के आगे 20 फिट की टिन चादर आपस मे वेल्डिंग से जोड़ा गया।

* टिन चादर पर ग्रीस लगा कर चिकना बनाया

* सबसे आखिर में व्रज वाहन 1000 गैनल पानी के साथ तैनात रहेंगे

जी ई रोड घड़ी चौक को संवेदनशील चौक बनाया गया है वँहा 20 फिट ऊंचे कंटेनर से मार्ग अवरुद्ध किया गया।

आज इन सड़कों का इस्तेमाल न करें

1. कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक

2. शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक

3. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक

4. शास्त्री चौक से खजाना चौक

5. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक

6. केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक

7. पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक