छत्तीसगढ़ में शराब बंदी की मांग लेकर राहुल गांधी को कन्वेंस करने पैदल निकले संजय सिंघानिया
बिलासपुर, 24 अगस्त।यदुनंदन नगर निवासी संजय आयल सिंघानिया शराबबंदी की मांग को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग कर रहे संजय 15 अगस्त से बिलासपुर से पद यात्रा कर दिल्ली राहुल गांधी से मिलने निकल गए हैं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण कर आंदोलन कर रहे संजय सिंघानियाँ गांधीजी की तरह चश्मा, धोती, हाथों में लाठी और बदन में एक कपड़ा लपेटे हुए आज 2 सौ किलो मीटर का पैदल सफर कर अनूपुपर पहुंचे हैं। यहां लोगों ने उनका फूल सपोर्ट किया है। संजय लगातार पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आम लोगों से भी मिलते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और राहुल गांधी को कन्वेंस करने से ही छत्तीसगढ़ से शराब बंदी हो सकती है।