परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जिले में ब्लॉक स्तर पर लगाए जा रहे हैं नसबंदी शिविर, बच्चों के मध्य अंतर के लिए प्रेरित कर रहे हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ता
भिलाई नगर 12 जुलाई । परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत जनसंख्या स्थरीकरण पखवाड़ा के माध्यम से 10 जुलाई तक परिवार सर्वेक्षण कर परिवार नियोजन के स्थाई ओर अस्थायी साधनों के अपनाने पर कांउसिल कर प्रचार प्रसार किया गया 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के साथ दुर्ग जिले मे पाटन ,निकुम ,धमधा ओर शहरी क्षेत्रो मे नसबंदी शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि इसी तारतम्य मे भिलाई 3 चरोदा से 10 हितग्राहियों का नसबंदी करने 19 जुलाई को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे आपरेशन होगा । कोविड नियमों का पालन करते हुए ऐ आपरेशन होगे। इसके अतिरिक्त जिला परिवार नियोजन अधिकारी डा सी बी एस बंजारे एंव जिला परिवार स्वास्थ्य अधिकारी डा सतीश मेश्राम ने बच्चों मे अंतर लाने अस्थाई साधन अपनाने अपील की है सैय्यद असलम ने बताया कि आज सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्वास्थ्य संयोजिक व संयोजक को अस्थाई साधन अपनाने वाले हितग्राही का 1000 दम्पति बनाने लक्ष्य दिया गया है । फील्ड मे कापर टी ,माला एन,अंतरा इंजेक्शन ओर पुरूषों मे कंडोम के उपयोगकर्ता बनाने ओर परिवार नियोजन के संसाधनों पर प्रेरित करने लक्ष्य दिया गया है।