जागरूकता व सतर्कता ही कोरोना संक्रमण से बचाव है, वीवायटी कॉलेज आइक्यूएसी की टीम सामाजिक विस्तार कार्यक्रम के तहत पहुंची ग्रामीण स्कूल
दुर्ग 12 जुलाई । शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में आईक्यूएसी तथा भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा सामाजिक विस्तार गतिविधियों के अंतर्गत कोरोना नियमो का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण, टीकाकरण एवम विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता अभियान शासकीय हाईस्कूल सोमनी विकास खंड-पाटन, जिला-दुर्ग के विद्यालय में चलाया गया। इसका मुख्य उद्देष्य विद्यालय के बच्चों को कोरोना संक्रमण, टीकाकरण और उनके आने वाले भविष्य से जुडे रोजगारपूरक शिक्षा के बारे में जागरूक करना था, जिससे वे सही दिशा में अपना लक्ष्य निर्धारित कर सके। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डाॅ. पूर्णा बोस ने विद्यालय के प्राचार्य को धन्यवाद देते हुए कहा की विद्यालय के बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र से जुडी नवीनतम उपलब्धियों को प्रमुखता पूर्वक समझाया जाये। इनमें से अगर कुछ विद्यार्थी अनिवार्य रूप से विज्ञान से जुडते हुए विज्ञान की प्रगति में अपना योगदान भविष्य में करेंगे तो इस कार्यक्रम का उद्देष्य सफल हो जायेगा। इसके साथ उन्होंने विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव और वैक्सीन का महत्व बताया गया। बच्चों को वैक्सीन से होने वाले बचाव से अवगत कराया गया जिससे वे अपने घर, रिश्तेदार एवं अपने आस पड़ोस के लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर सके।
विभाग के प्राध्यापकों द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को उनके दैनिक जीवन में विज्ञान का महत्व समझाया गया, जिससे विद्यार्थियों मे विज्ञान के प्रति जागरूकता व रूचि उत्पन्न हो सकें। विज्ञान के प्रति रूचि हेतु सम्बंधित विद्यार्थियों में क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित करायी गयी एवं विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभाग के द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को कोरोना से वचाव हेतु मास्क एवं लेखन सामग्री का भी वितरण किया गया। विभाग के समस्त प्राध्यापकों द्वारा भौतिकी से जुडे अविष्कारों के बारे मे तथा सी.वी. रमन, एच. जे. भाभा एवं डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन से संबंधित उदाहरणो को बताते हुए कहा की किस प्रकार इन भारतीय वैज्ञानिकों ने भारत का नाम पूरे विष्व में उंचा किया। विभाग द्वारा विद्यालय में अमरुद, गुलमोहर गुलाब, अशोक आदि का वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य श्री रमानाथ चंद्राकर ने समस्त विभाग का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इस आयोजन से विद्यालय के बच्चों को अपना कैरियर चुनने में सरलता होगी। उन्होने कहा कि उनके विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक षिक्षा प्रदान की जा रही है। जिसका सारा श्रेय विद्यालय के अध्यापको एवं अध्यापिकाओं को जाता है।
आईक्यु ए. सी. संयोजक डाॅ. जगजीत कौर सलूजा ने कार्यक्रम में सभी की सहभागिता पर खुषी व्यक्त की और कहा की इस कोरोना काल में विद्यार्थियों को आनलाईन एवं मानसिक रूप से जागरूक रहना समय की आवष्यकता है। जागरूकता व सतर्कता ही कोरोना संक्रमण से बचाव है। सावधान रहें, पारदर्शी रहें और कोविड नियमों का पालन करें। प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं तथा उत्साहवर्धित करते हुए कहा की यह बहुत ही अच्छा अवसर है जब महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को अपना अनुभव बाटनें तथा उन्हे मार्गदर्षित करने के लिए प्रयासरत रहते है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे डाॅ. पूर्णा बोस डाॅ. जगजीत कौर सलूजा डाॅ. आर एस सिंह, डॉ अनीता शुक्ला, सीतेश्वरी चंद्राकर डॉ अभिषेक मिश्रा, रंजना कष्यप, शोध छात्रा संध्या सिंह का विशेष सहयोग रहा।