प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री ने किया राजगढ़ का दौरा , 48 पदाधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र
भिलाई नगर 14 जुलाई । रायपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमजद खान के आदेशानुसार एवम महासचिव, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर खूंटे के सहयोग से पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के दौरे के संबंध में प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश पटेल ने कल रायगढ़ का दौरा किया । रायगढ़ शहर अध्यक्ष गोरेलाल बरेठ के द्वारा रायगढ़ जिला कांग्रेस कार्यालय में एक मीटिंग झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की रखी गई,। जिसमे संगठन के विस्तार के संबंध में, भूपेश सरकार की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने के तहत जन कल्याण संबंधी सभी योजनाओं,शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं, छत्तीसगढ़िया संस्कृति को जिंदा रखने के लिए किए गए सभी योजनाओं के क्रियान्यवन के संबंध में चर्चा कर भूपेश धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया गया।
दिनेश पटेल ने कहा कि इसी तरह अगर प्रदेश की भूपेश सरकार कार्य करती रही तो आने वाले 15 सालों तक हमको कोई डिगा नहीं पाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम के दरम्यान रायगढ़ जिला अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ गोरेलाल ने 48 लोगों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति पत्र दिनेश पटेल प्रदेश संगठन मंत्री, अनिल शुक्ला अध्यक्ष रायगढ़ शहर जिला कांग्रेस, दीपक पाण्डेय पूर्व जिलाध्यक्ष रायगढ़ जिला कांग्रेस के द्वारा दिया गया। उपरोक्त नियुक्तियों में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष पद पर इतवार सिंह उरांव,अमित शर्मा,सुजाता सेन,रेशम लाल,मीरा देवी,मंजुलता देवी,संगीता देवी,हेमलाल यादव, नीलू सिंह, महामंत्री पद पद पर दीपक चौहान,सालेंद्री,आरती देवी, सरसीन खातून,प्रभा देवी, आशा भारती,विजेंद्र देवांगन, प्रभारी महामंत्री चंदन देवांगन,बीमाधार साव, घनश्याम कोरवा, संयुक्त महामंत्री,जय माला देवी,गायत्री, संयुक्त सचिव हरी बैगा पटेल, लक्ष्मण बरेठ, राजेश्वरी,अब्दुल चौधरी,बरसून बैग, कलावती देवी,पदम लाल चौहान, हरिसिंह पटेल,विद्या देवांगन, रोहित साहू मीडिया प्रभारी सुनील चौहान,अर्जुन चौहान, व कोषाध्यक्ष किरण बरेठ जी को नियुक्त किया गया। उपरोक्त अवसर पर रायगढ़ कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक पाण्डेय रायगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्षा स्नेहलता शर्मा उपस्थित थीं।