काम से निकालने पर आक्रोशित मजदूरों ने छत्तीसगढ़ जुट मिल घेरा, जमकर हो रही नारेबाजी

काम से निकालने पर आक्रोशित मजदूरों ने छत्तीसगढ़ जुट मिल घेरा, जमकर हो रही नारेबाजी


काम से निकालने पर आक्रोशित मजदूरों ने छत्तीसगढ़ जुट मिल घेरा, जमकर हो रही नारेबाजी 

रायपुर, 16 जुलाई। रायपुर के भनपुरी स्थित छत्तीसगढ़ जुट मिल से मजदूरों को काम से निकालने पर आक्रोशित हजारों मजदूरों ने प्लांट पहुंच कर हंगामा कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस वहा पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत के प्रयास कर रही है।  

गौरतलब हो कि छतीसगढ़ जुट मिल से मजदूरों को काम से निकाले जाने पर आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा था और आज प्रभावित मजदूरों ने आज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  भारी संख्या में आक्रोशित मजदूर सुबह प्लांट पहुंचे और प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ मिल के बाहर जमकर नारेबाजी की और धरना भी दिया है। हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है।

मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधन ने बाहरी मजदूरों को काम में रख लिया गया है और इन लोगो को निकाल दिया हैं। प्रभावित मजदूर आज फैक्ट्री पहुंच भारी हंगामा कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी प्रबंधन और मजदूरों के साथ विवाद सुलझाने में जुटे हुए हैं।