होटल सागर , ग्रांड ढिल्लन, अमित इंटरनेशनल ,प्लेजर क्लब, भिलाई क्लब सहित 13 बार के खिलाफ की गई कार्यवाही, जिला दुर्ग के 41 बार पर पुलिस की सरप्राइज चेकिंग, निर्धारित समय के बाद भी थे खुले
भिलाई नगर 19 जुलाई । दुर्ग पुलिस की 21 निरीक्षकों के नेतृत्व में इक्कीस टीमों के द्वारा शहर में संचालित कुल 41 बार को कुल 60 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा चेकिंग कार्यवाही किया गया। दुर्ग पुलिस लगातार दूसरे दिन भी असामाजिक कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं।
विदित हो कि अपुष्ट सूचनाएँ मिल रही थी कि दुर्ग-भिलाई शहर में संचालित कुछ बार संचालको के द्वारा समय सीमा का उल्लंघन किया जा रहा है जबकि वर्तमान में आंशिक लॉक डाउन का आदेश अभी भी यथावत है। जिसके फलस्वरूप सभी प्रकार के रेस्टौरेंट, बार दस बजे तक ही संचालित किये जा सकेंगे इसी कड़ी में ये औचक चेकिंग अभियान* का क़वायद किया गया। रात्रि साढ़े दस बजे के बाद कुल 41 रेस्टौरेंट बार को इस दौरान चेक किया गया जिसमें से कुल 13 बार-
(1)होटल अमित इंटरनेशनल थाना सुपेला
(2)लोटस कल्चर थाना सुपेला
(3)स्टार होटल पार्क इंटरनेशनल थाना सुपेला
(4)स्टार होटल ग्रांड ढिल्लन थाना सुपेला
(5)होटल रॉकफ़ोर्ड थाना सुपेला
(6)प्लेज़र क्लब थाना पुलगाँव
(7)भिलाई क्लब (बीएसपी क्लब)थाना भिलाई नगर
(8)होटल सागर इंटरनेशनल थाना मोहन नगर
(9)इम्पीरीयल ब्लू बार थाना छावनी
(10)ब्लू हेवेन होटल थाना नेवई
(11)पंजाब बार थाना कोतवाली दुर्ग (12)वाईज़र क्लब होटल आशीष इंटरनेशनल थाना छावनी
(13) होटल सेंटर पाइंट थाना सुपेला तय समय सीमा से अधिक अवधि तक खुले हुए एवं संचालित करते पाये जाने पर पंचनामा बनाया गया। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित आबकारी विभाग को पृथक से पत्राचार के माध्यम से किया जा रहा है।