ATM का शटर तोड़ उड़ाए लाखों रुपए, CCTV से बचने कैमरे का घुमा दिया एंगल, FIR दर्ज

ATM का शटर तोड़ उड़ाए लाखों रुपए, CCTV से बचने कैमरे का घुमा दिया एंगल, FIR दर्ज


ATM का शटर तोड़ उड़ाए लाखों रुपए, CCTV से बचने कैमरे का घुमा दिया एंगल, FIR दर्ज

रायपुर, 21 जुलाई। रायपुर में एटीएम का शटर तोड़ चोर मशीन से लाखों रुपए पार कर ले गए हैं। मामला खमतराई थाना इलाके का है जहां TSI प्राईवेट कंपनी के जिला कार्यपालक मशीनरी रूपेंद्र कुमार साहू ने शिकायत दर्ज करवाई है कि खमतराई ओव्हर ब्रीज के नीचे लगे एटीएम में 16 जुलाई की दोपहर 3 बजे एटीएम मशीन में कैश डालने पहुँची टीम को पता चला कि एटीएम मशीन का शटर तोड़ अज्ञात व्यक्ति ने 2 लाख 20 हजार रूपये चोरी कर लिया है। चोर इतना शातिर था कि उसने एटीएम बुथ के सीसीटीव्ही कैमरा का भी एन्गल घूमा दिया जिससे वह तीसरी आंख की नज़रों से बच सके। कंपनी के अधिकारियों की जांच-पड़ताल के बाद उन्हें मालूम हुआ कि 16 जुलाई को ही सुबह तकरीबन 11:30 बजे से 11:45 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर ने ATM कैश शटर को तोड़कर मशीन से पैसे निकाले हैं। इस मामले पर खमतराई थाना पुलिस टीम ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व आरोपी की तलाश में जुटी है।