सड़क पर भाजपा की तू-तड़ाक: पूर्व मंत्री को महामंत्री ने दी उठवाने की धमकी, विधायक देवेंद्र यादव ने ली चुटकी

सड़क पर भाजपा की तू-तड़ाक: पूर्व मंत्री को महामंत्री ने दी उठवाने की धमकी, विधायक देवेंद्र यादव ने ली चुटकी


सड़क पर भाजपा की तू-तड़ाक: पूर्व मंत्री को महामंत्री ने दी उठवाने की धमकी, विधायक देवेंद्र यादव ने ली चुटकी

भिलाई, 27 जुलाई। इन दिनों भाजपा का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेमेतरा के नवागढ़ भाजपा में खुलकर गुटबाजी लोगों को देखने मिल रही है। गौरतलब हो कि खाद की किल्लत को लेकर सोमवार को बीजेपी ने प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया। इसी दौरान नवागढ़ भाजपा में खुलेआम गुटबाजी देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बीजेपी नेता आपस में भिड़ गए। इस वीडियो को कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने चुटकी लेते हुए अपने ​ट्वीट में पोस्ट करते हुए लिखा है कि रमन सरकार में संस्कृति मंत्री रहे दयाल दास बघेल और बीजेपी के महामंत्री के बीच सड़क पर हुआ यह सार्थक संवाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी जी और डा. रमन सिंह जी तक अवश्य पहुंचना चाहिए। सड़क पर भाजपा के संस्कार और सुवचनों का पाठ लोग इस वीडियो में देख सकते हैं तथा बीजेपी को इससे सीख मिलती है कि वो दूसरों को उपदेश देना बंद करे। 

दरअसल नवागढ़ में खाद-बीज की कमी को लेकर बीजेपी किसान मोर्चा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन कर रही थी। तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद देखते ही देखते यह विवाद काफी बढ़ गया। बीच सड़क में ही कार्यकर्ता इकठ्ठा हो गए। घटना के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ, लेकिन तब तक हंगामे और आपसी विवाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल से विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत हुई है। वहीं सत्र के शुरुआत के साथ-साथ राजधानी समेत पूरे प्रदेश में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रहा। किसानों के मुद्दों को लेकर BJP किसान मोर्चा ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा ने कहा कि राज्य सरकार सहकारी समिति का कोटा कम कर निजी व्यापारी और दलालों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। साथ ही वर्मी कम्पोस्ट खाद में मिट्टी मिलाकर किसानों को बेचने का आरोप लगाया।