बिहार के मुंगेर से भिलाई रायपुर पहुंच रहा था कट्टा तमंचा, राजधानी में हथियार तस्करी का खुलासा, पूछताछ जारी
रायपुर, 4 अगस्त। राजधानी रायपुर में पुलिस ने 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 1 पिस्टल,1 देशी कट्टा समेत 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवानंद नगर खमतराई निवासी विशाल निमजे और राहुल सिंह को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वे बिहार के मुंगेर जिले से हथियार लाकर बेचने के लिए रायपुर भिलाई और समीपस्थ क्षेत्र में ग्राहक की तलाश कर रहे थे। फिलहाल खमतराई थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनके द्वारा अब तक अवैध हथियार किसे बेचा गया है, किसने लिया है या खरीदने के इच्छुक उनके ग्राहक कौन हैं, पतासाजी की जा रही है।