जिले को मिले कोविशिल्ड 23 हजार एवं कोवैक्सीन के 2880 डोज, चारों नगर निगम, तीनों ब्लॉक एवं सेक्टर 9 अस्पताल में लगेंगे कोरोना के टीके
दुर्ग 11 अगस्त । जिला दुर्ग को 1 सप्ताह के बाद कोविशिल्ड टीके की 23 हजार डोज मिली है । जबकि कोवैक्सीन की 2880 डोज प्राप्त हुई है । जिसके कारण जिले में सभी केंद्रों में चारों नगर निगमों में दुर्ग, भिलाई, रिसाली, भिलाई 3 चरोदा जिला अस्पताल दुर्ग सेक्टर 9 अस्पताल 3 ब्लॉक में बीएमओ धमधा बीएमओ निकुम एवं बीएमओ पाटन के सभी केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सीबीएस बंजारे ने बताया कि करीबन 1 सप्ताह के पश्चात आज जिले को कोविशिल्ड वैक्सीन की 23 हजार एवं कोवैक्सीन की 2880 डोज प्राप्त हुई है। जिसके कारण सभी आठ केंद्रों में आवश्यकता के अनुसार वैक्सीन का आवंटन किया गया है। जिसके तहत नगर निगम दुर्ग क्षेत्र के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में कोविशिल्ड की 4000 दो तथा 500 को वैक्सीन की डोज दी गई है। इसी तरह नगर निगम भिलाई के लिए सुपेला अस्पताल को क्रमशः 4900 एवं 580, रिसाली नगर निगम के लिए क्रमशः 1500 एवं 200, भिलाई चरोदा नगर निगम के लिए 1700 एवं 200 ,बीएमओ धमधा को 3500 एवं 400 ,बीएमओ निकुम को क्रमशः 3500 एवं 400, बीएमओ पाटन को 3500 एवं 400 तथा बीएसपी सेक्टर 9 अस्पताल को 400 एवं 200 डोज आवंटित की गई है।
भिलाई निगम के 26 केंद्रों में टीका लगाया जाएगा जो इस प्रकार है
– वार्ड-2 में आरोग्य निकेतन स्मृति नगर
– वार्ड-3 राधाकृष्ण मंदिर नेहरू नगर
– वार्ड-4 में सियान सदन राधिका नगर
– वार्ड 2 में टीआई मॉल
– UPHC कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
– PHC कोहका मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन
– वार्ड 68 में बीएनएस सेक्टर-8
– वार्ड 70 में सियान सदन मिलन चौक हुडको
– वार्ड-12 सुपेला नेहरू नगर भवन
– वार्ड 13 राम जानकी मंदिर भवन रामनगर
– वार्ड 16 शिशु मंदिर कैलाश नगर
– वार्ड 19 छत्तीसगढ़ सदन, शास्त्री नगर
– वार्ड 26 गणेश मंदिर मंच डोम शेड हाउसिंग बोर्ड
– वार्ड 15 प्रजापति भवन शांति नगर
– वार्ड 27 दुर्गा पंडाल घासीदास नगर
– वार्ड 21 स्वास्थ्य विभाग ऑफिस बैकुंठधाम कैंप-2
– वार्ड 49 मानव आश्रम सेक्टर-1
– वार्ड 49 हाउस लीज कार्यालय सेक्टर-2
– वार्ड 28 मंगल बाजार छावनी
– वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार
– वार्ड 38 पावर हाउस बस स्टैंड
– वार्ड 52 महाराष्ट्र मंडल स्ट्रीट-3, सेक्टर-4
– वार्ड 66 काली बाड़ी मंदिर सेक्टर-6
– वार्ड 53 डोम शेड सेक्टर-5
– वार्ड 64 गुंडिचा मंच सेक्टर-10
– वार्ड-65 हनुमान मंदिर के पास स्ट्रीट-18, से-7
रिसाली निगम के इन केंद्रों में कल लगेगा टीका
– तालपुरी बी-ब्लॉक क्लब हाउस रूआबांधा
– तालपुरी ए-ब्लॉक, क्लब हाउस रूआबांधा
– रूआबांधा जैन भवन
– मैत्री विद्या निकेतन रिसाली
– इस्पात क्लब रिसाली सेक्टर
– इस्पात क्लब मरोदा सेक्टर
– मैत्री कुंज हनुमान मंदिर
– सामुदायिक भवन, डुंडेरा
– नेवई बस्ती सांस्कृतिक भवन
– बंगाली सामाजिक भवन, स्ट्रीट-/11 प्रगति नगर
– पुरैना मंगल भव