दुर्ग के युवा इंजीनियर एवं उनकी टीम को मिला नेशनल यूथ अवार्ड आज दिल्ली में हुए सम्मानित


दुर्ग के युवा इंजीनियर एवं उनकी टीम को मिला नेशनल यूथ अवार्ड आज दिल्ली में हुए सम्मानित

दुर्ग 12 अगस्त । दुर्ग छत्तीसगढ़ के 21 वर्षीय युवा मैकेनिकल इंजिनियर उत्कर्ष वत्स एवं उसकी टीम को आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा नेशनल यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया । 

मैकेनिकल इंजीनियर उत्कर्ष एवं साथियों अश्वथ सी एन ,कशिश खंडेलवाल और नील गीतेय को साथ लेकर अपने आस-पास के फल उत्पादक किसानों के फलों  बपर कीट अवरोधी कवर चढ़ने की सरलीकृत एवं स्वचालित उपकरण के अन्वेषण से ना सिर्फ़ उनके समय को बचाया अपितु लागत को भी कम कर दिखाया । उनकी टीम “पर्फ़ेक्ट सल्यूशन वीआईटी” टीम विजेता बनी । उत्कर्ष वत्स की प्राथमिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग से हुई हैं।

आज विज्ञान भवन ,नई दिल्ली मे केंद्रीय खेल एवं युवा विकास  मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा नेशनल यूथ अवार्ड 2021 से उत्कर्ष एवं उसकी टीम को समानित किया गया।,इस अवसर पर सरकार द्वारा एक लाख का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया गया।