जिलों को मिले कोविशील्ड के 32 हजार डोज एवं को वैक्सीन के 2400 डोज कल से चारों निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा टीकाकरण

जिलों को मिले कोविशील्ड के 32 हजार डोज एवं को वैक्सीन के 2400 डोज कल से चारों निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा टीकाकरण


जिलों को मिले कोविशील्ड के 32 हजार डोज एवं को वैक्सीन के 2400 डोज कल से चारों निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा टीकाकरण

दुर्ग 15 अगस्त। जिला स्वास्थ्य विभाग दुर्ग कोविशील्ड की 32 हजार डोज एवं को वैक्सीन की 2400 डोज आवंटित हुए है । जिसके कारण जिले के चारों ही नगर निगम एवं ग्रामीण टीकाकरण केंद्रों में कल 16 अगस्त को कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सीबीएस बंजारे ने बताया कि 2 दिनों तक वैक्सीनेशन किया जाएगा।

नगर निगम दुर्ग के 15 केंद्रों में होगा टीकाकरण

18 + 45 + के व्यक्तियों को कोवैक्सीन और कोविशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाया जाएगा। निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने बताया कि दुर्ग शहर के क्षेत्र में अलग -अलग 15 सेंटर संचालित किया गया है।वैक्सीनेशन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। निगम द्वारा जारी किए गए सूची के अनुसार इन सेंटरों में को वैक्सीन और कोविद शील्ड की व्यवस्था की गई है। महावीर कोविद सेंटर , यूपीएचसी धमधा नाका, एपीएचसी पोटिया कला,कोविद शील्ड, डिगाम्बर जैन मंदिर, कृष्णा धर्म शाला गंजपारा, कातुलबोर्ड बटालियन, यादव छात्रावास, पचरीपारा, विवेकानन्द भवन पद्मनाभपुर को-वैक्सीन, सिंधी धर्मशाला, खुशी पैलेस, कुशाभाऊ ठाकरे को- वैक्सीन कसार भवन, एसएसके पुलगांव, उरला ज़ोन कार्यालय, बोरसी जोन कार्यालय,।

भिलाई निगम ने 30 सेंटर किए निर्धारित, कोविशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा

 भिलाई के 30 सेंटरों में कोविशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण होगा ।  भिलाई निगम ने इसके लिए 30 सेंटर निर्धारित करते हुए शेड्यूल जारी कर दिया है! जोन क्रमांक 1 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनवानी, वार्ड क्रमांक 2 आरोग्य निकेतन स्मृति नगर, वार्ड क्रमांक 4 सियान सदन राधिका नगर, वार्ड क्रमांक 2 टीआई मॉल, वार्ड क्रमांक 5 प्रियदर्शनी मैदान भवन, वार्ड क्रमांक 6 सामुदायिक मंगल भवन दुबे पशु आहार के पास सुपेला, वार्ड क्रमांक 3 यूपीएचसी कोसा नगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड क्रमांक 9 पीएचसी कोहका मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 12 सुपेला नेहरू भवन, वार्ड क्रमांक 70 सियान सदन मिलन चौक हुडको, वार्ड क्रमांक 68 ऑफिस बिल्डिंग भिलाई नायर समाजम के सामने बीएनएस स्कूल सेक्टर 8, जोन क्रमांक 2 वार्ड क्रमांक 15 वैशाली नगर संस्कृतिक भवन, वार्ड क्रमांक 13 राम जानकी मंदिर भवन रामनगर, वार्ड क्रमांक 16 शिशु मंदिर कैलाश नगर, वार्ड क्रमांक 19 छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, वार्ड क्रमांक 26 गणेश मंच डोम शेड हाउसिंग बोर्ड, वार्ड क्रमांक 15 प्रजापति भवन शांति नगर, जोन क्रमांक 3 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21 यूपीएचएससी बैकुंठ धाम, वार्ड क्रमांक 49 मानव आश्रम सेक्टर 1, वार्ड क्रमांक 49 हाउस लीज कार्यालय सेक्टर 2, जोन क्रमांक 4 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड क्रमांक 29 पीएचसी बापू नगर, वार्ड क्रमांक 33 समुदायिक भवन पानी टंकी पंप हाउस, वार्ड क्रमांक 38 पावर हाउस बस स्टैंड, वार्ड क्रमांक 34 संस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार, जोन क्रमांक 5 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 52 महाराष्ट्र मंडल स्ट्रीट 3 सेक्टर 4, वार्ड क्रमांक 66 कालीबाड़ी मंदिर सेक्टर 6, वार्ड क्रमांक 53 सेक्टर 5 डोम शेड, वार्ड क्रमांक 65 हनुमान मंदिर के पास सड़क नंबर 18 सेक्टर 7 एवं वार्ड क्रमांक 64 गुड़िचा मंच सेक्टर 10 में टीकाकरण होगा ।