श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, नेहरूनगर भिलाई में मोक्ष कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
भिलाई नगर 16 अगस्त । श्री पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव (मुकुट सप्तमी) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज के दिन कई संयोग एक साथ होने से बहुत ही पावन व मंगलमयी दिवस रहा। मुकुट सप्तमी के साथ अष्टमी, देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस एवं आज ही के दिन भगवान को मोक्ष की प्राप्ति हुई और वे 23 वें तीर्थंकर हुए।इस पावन अवसर पर सभी वर्गों की सहभागिता रही। इस पावन अवसर पर मूलनायक 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान का मस्तिकाभिषेक किया गया एवं प्रथम कलश करने का सौभाग्य श्री सुगमचंद शुलभ जैन कोलकाता परिवार को एवं श्री देवेन्द्र वंदना परिवार को प्राप्त हुआ। शांतिधारा करने का परम् सौभाग्य श्रीमती साधना शैलेन्द्र जैन व श्रीमती मीना कैलाशचंद जैन परिवार को प्राप्त हुआ।
निर्वाण लाडू अर्पन करने का सौभाग्य डॉ आर.के.दोषी परिवार, श्रीमती शकुंतला जैन परिवार एवं श्रीमती शुभा संजय जैन परिवार को प्राप्त हुआ। महाआरती का सौभाग्य श्री सतीश साधना दोषी को प्राप्त हुआ। इसके पश्चात मंदिर के सामने दशहरा मैदान में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर देश की आन, बान एवं शान, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय गीत के साथ नमन करते हुए फहराया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देश-भक्ति गीत आदि प्रस्तुत किये गए एवं बच्चों को मिठाई बांटी गई। भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर श्री कल्याण मंदिर विधान सम्पन्न हुआ, जिसमे सभी पुरुष व महिला वर्ग ने धर्मलाभ लिया। संध्या को मंदिरजी में आरती धूमधाम से की गई।