उरला में युवक की हत्या, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, आरोपी युवक गिरफ़्तार
रायपुर, 20 अगस्त। राजधानी रायपुर के उरला सरोरा स्थित बजरंग पावर कंपनी के सर्वेंट क्वार्टर में बीती रात रंजीत महिलांगे नामक युवक की हत्या कर दी गयी है। इस मामले में पुलिस ने मृतक रंजीत के साथ में रहने वाले बाला कुर्रे नामक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही उरला थाना पुलिस टीम सहित FSL की टीम भी मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुटी है।