अर्थशास्त्र के स्नातकोत्तर विभाग द्वारा 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन|
भिलाई नगर 21 अगस्त । सेंट थॉमस महाविद्यालय के अर्थशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग एवं सिविल सर्विस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में “सिविल सर्विस के एस्पिरेंट्स ” विषय पर 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम का शुभारंभ 16 अगस्त को हुआ| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ प्रशांत श्रीवास्तव थे| सर्वप्रथम अर्थशास्त्र विभाग कीे एसोसियेट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ मरियम जेकब ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शुभकामनायें दी| उद्घाटन सत्र में हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस मेट्रोपोलिटन कलकत्ता डायोसिस एवं मैनेजर बिशप ने अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा किये गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य महाविद्यालयों की अपेक्षा सेंट थॉमस महाविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए अतिरिक्त प्रयास करता है| महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फ़ादर डॉ जोशी वर्गीस ने कहा कि कार्यक्रम का विषय आज की परिस्थति में प्रतियोगी परीक्षाओं से बहुत अधिक संबंधित है| अर्थशास्त्र एक सामान्य विषय है और इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सहायक सिद्ध होंगे| मुख्य अतिथि डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि जो छात्र सिविल सर्विस में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके इसकी तैयारी के लिए पूरी लगन एवं निष्ठां के साथ तैयारी करना चाहिए| उन्होंने इसके लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की किताब के लिए लेखक रमेश सिंह,दत्ता एवं सुंदरम की किताब पढ़ने की सलाह दी| कार्यक्रम की संयोजक एवं अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ अपर्णा घोष ने 15 दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं के द्वारा बताये जाने वाले विषयों की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की| अंत में वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ शीजा वर्की ने धन्यवाद ज्ञापन दिया|