नेहरू युवा केंद्र एवं दुर्ग विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला बालोद में किया स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र एवं दुर्ग विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला बालोद में किया स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन


नेहरू युवा केंद्र एवं दुर्ग विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला बालोद में किया स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन

दुर्ग 22 अगस्त । नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना जिला-बालोद के संयुक्त तत्वावधान में भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत कल जिला-बालोद में ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के अंतर्गत स्वतंत्रता दौड़ 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  यह दौड़ सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से प्रारंभ होकर सरयू प्रसाद अग्रवाल  स्टेडियम में समाप्त हुई ।  सांसद मोहन मंडावी एवं नगर पालिका अध्यक्ष बालोद  विकास चोपड़ा  की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

यह कार्यक्रम नितिन शर्मा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र दुर्ग एवं हेमचंद विश्वविद्यालय समन्वयक  आर.पी. अग्रवाल के दिशानिर्देशन वजिला संगठक डॉ लीना साहू राष्ट्रीय सेवा योजना जिला-बालोद (छ.ग.) के  मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद  के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। स्ववंत्रता दौड़ के लिए सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई । तत्पष्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद  ने स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ पर ‘‘आजादी के अमृत उत्सव‘‘ कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों को याद करते हुए फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम की सराहना की एवं शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए युवाओं से अपील की। विषिष्ट अतिथि विकास चोपड़ा ने शहीद वीरों को याद किया एवं सभी प्रतिभागियों से फिट आंदोलन से जुड़े रहने की अपील की। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरूषों की वेषभूषा धारण करके इस कार्यक्रम के सौन्दर्य को बढ़ाया। स्वतंत्रता दौड़ में डॉ. आर.पी. अग्रवाल समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना दुर्ग संभाग, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, कृष्ण कांत पवार , देव लाल ठाकुर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जिला बालोद, अजय यादव खेल संघ प्रदेश सचिव चंद्रशेखर पवार रेड क्रॉस जिला संयोजक कमल सिन्हा  कार्यक्रम अधिकारी माता कर्मा महाविद्यालय गुंडरदेही डॉक्टर नजमा बेगम, कार्यक्रम अधिकारी मां बहादुर कलारिन महाविद्यालय गुरुर, चंद्रहास साहू, वासु निखिल, कौषल गजेन्द्र, देवेन्द्र साह, तोरनलाल सिन्हा, देवनारायण सिन्हा एवं  कामता प्रसाद का सहयोग रहा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक स्वयं सेवकों एवं युवा मंडलों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन संजय शुक्ला कार्यक्रम अधिकारी शासकीय भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुंदा द्वारा किया गया ।