राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी बी.व्ही. भदरैय्या नहीं रहे अंतिम संस्कार कल
भिलाई नगर 25 अगस्त । अंतर्राष्ट्रीय भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर, राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग खिलाडी, छत्तीसगढ वेट लिफ्टिंग संघ के पूर्व अध्यक्ष, स्टील वर्कर्स यूनियन इटंक के पूर्व उपाध्यक्ष, भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल के सेवानिवृत कर्मी, सेक्टर 05 सडक 32 क्वार्टर 1ए निवासी बी.व्ही. भदरैय्या का इलाज के दौरान 24 अगस्त मंगलवार को रात्रि 11 : 30 बजे सेक्टर 09 चिकित्सालय मे निधन हो गया । वे 67 साल के थे, उनका अंतिम संस्कार 26 अगस्त गुरुवार को दोपहर 12 बजे रामनगर मुक्तिधाम मे किया जायेगा, बी.व्ही.भदरैय्या उप राष्टपति वेंकया नायडू के बाल सखा थे। वे श्रीमती बी.कामेश्वरी के पति, प्रसन्ना, श्वेता व नम्रता के पिता थे। अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर कृष्णा साहू वेटलिफ्टर, सरजीत सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।