दुर्ग बेमेतरा मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी ठोकर, बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत, पिता की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज

दुर्ग बेमेतरा मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी ठोकर, बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत, पिता की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज


दुर्ग बेमेतरा मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी ठोकर, बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत, पिता की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज

दुर्ग 27 अगस्त । दुर्ग बेमेतरा मार्ग पर कल सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन चालक द्वारा बाइक को ठोकर मार दी गई। जिसके कारण बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक नंदिनी नगर से अपने घर दुर्ग आ रहा था। मृतक के पिता के द्वारा कल देर रात को दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर से नंदिनी पुलिस के द्वारा आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

नंदिनी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मृतक का पिता डिगर महानंद 42 वर्ष निवासी रायपुर नाका वार्ड क्र0 47 दुर्ग चौकी पदमनाभपुर  में रहता है।  मजदूरी का काम करता है । उनका पुत्र सूदन महानंद उम्र 21 साल पता रायपूर नाका वार्ड क्र0 47 दुर्ग का नंदिनी टाउनशीप स्थित गगन सेन्दरे के केफै में कुक का काम करता था । जो नंदिनी टाउनशीप में रहता था । कल 26 अगस्त को घरेलू काम होने से मोटर सायकल क्र0 CG 07 BS 9802 में सुबह 09.00 बजे दुर्गा रहा था। ग्राम ननकटठी आदि पेटोल पंप के सामने दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग में पहुचा था । लगभग 09.20 बजे विपरीत दिशा से आ रही महेन्द्रा स्कार्पियो क्र0 CG 10 K 0260 के चालक के द्वारा अपनी वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर बाइक सवार सुदन महानंद को जोरदार ठोकर मार दिया ।  इस दुर्घटना में सुदन महानंद के सिर दोनो पैर में गंभीर चोट आने से मौके में ही मृत्यु हो गयी है । रिपोर्ट पर से नंदनी पुलिस द्वारा आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279,  304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।