ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर, एक की दर्दनाक मौत, एक अन्य घायल
तिल्दा नेवरा, 27 अगस्त। थाना तिल्दा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेमता नेशनल हाइवे में ट्रक और मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों में एक की मौके पर ही मौत हो गयी। एक अन्य सवार घायल हो गया, घटना स्थल पर चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गयी थी, सुचना मिलते है तिल्दा थाना प्रभारी शरद चंद्रा अपनी टीम के साथ तत्काल पहुंचे और घायल व्यक्ति को सिमगा अस्पताल में भर्ती कराया।मृतक का शव अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया, आवागमन सामान्य किया गया, मोटर सायकल क्रमांक cg 04 HK 4913 और हाइवा क्रमांक CG 04 -22 P 9331 के बीच में हुए हादसे में मृतक सूर्यकांत तिवारी पिता पवन तिवारी 21 वर्ष, भूमिया एवं घायल राहुल तिवारी निवासी भूमिया हैं।