मुख्यमंत्री बघेल के पिता नंद कुमार बघेल पर डीडी नगर थाने में अपराध पंजीबद्ध विवादित बयान के लिए हमेशा रहते हैं सुर्खियों पर…
रायपुर 5 सितंबर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ रायपुर के दीनदयाल नगर (डीडी नगर) थाने में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत पर ये 4 सितंबर को मामला कायम किया गया है । सर्व ब्राह्मण समाज एवं नवीन शर्मा के द्वारा नंद कुमार पर सामाजिक द्वेष पैदा करने का आरोप है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (b) – समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने और धारा 153 ए के तहत सामाजिक तनाव बढ़ाने वाला बयान देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
मुख्यमंत्री बघेल ने आश्वाशन दिया है कि वो अपने 86 वर्ष के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगे। उनके पिता ने पिछले महीने लखनऊ में बयान दिया था कि ब्राह्मण विदेशी हैं, उनको बाहर भगाया जाएगा। इसके बाद प्रदेश में तनाव बढ़ गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कहा, विगत दिनों उनके पिता द्वारा एक वर्ग विशेष के विरुद्ध की गई टिप्पणी उनके संज्ञान में आई है। उनकी इस टिप्पणी से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव को ठेस लगी है उनके इस बयान से उन्हें भी दुःख हुआ है।
मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कह दिया कि इस संबंद में पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उनका कहना था, छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग हर समुदाय के लोगों के सम्मान और उनकी भावनाओं की कद्र करती है। सभी को एक समान महत्व देती है और सभी के मान सम्मान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना अपना कर्तव्य समझती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, उनके पिता नंदकुमार बघेल से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं ये बात सभी को पता है।
डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि नवीन शर्मा एवं सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से की गई शिकायत पर से नंद कुमार बघेल के खिलाफ अपराध क्रमांक 326/21 भादवि की धारा 153 ए, 505 (1) (b) के तहत 4 सितंबर को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है