अजय यादव सरगुजा रेंज के प्रभारी आईजी, राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के तबादले
रायपुर, 12 सितम्बर l आईपीएस अफसर अजय यादव को सरगुजा आईजी का प्रभार दिया गया है l जबकि विवेक शुक्ला को एआईजी पीएचक्यू के पद पर पदस्थ किया गया है l इसके अलावा रापुसे के 6 अफसरों को भी बदला गया है l