प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात

प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात


प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात        

भिलाई नगर 14 सितंबर ।  प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अमजद खान  के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए हुए पदाधिकारियों के साथ मुख्य्मंत्री निवास में मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल  से सौजन्य मुलाकात की ।  विभिन्न मुद्दों व गरीबों के आवास संबंधी समस्याओं पर चर्चा हुई, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश पटेल ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री  को गणेश चतुर्थी की बधाई एवं शुभकामनाएं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस की तरफ से दी, व प्रदेश भर में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस के संगठन विस्तार एवम संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी,।  प्रदेश अध्यक्ष अमजद खान ने संगठन में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए मुख्यमंत्री के सहयोग एवम नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रदेश भर से आए हुए पदाधिकारियों का मुख्य्मंत्री  से परिचय कराया, एवम झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस के माध्यम से अमजद  द्वारा गरीबों को लगभग 200 लोगों को घर दिलाया गया , इस सम्बंध में बताया। बिलासपुर जिलाध्यक्ष दिलीप पाटिल द्वारा बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम के संबंध में याद दिलाया गया।  प्रदेश महामंत्री एवम धमतरी निगम में सभापति पद पर आसीन आवेश हाशमी  द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यकाल की प्रशंशा की गई। 

अंत में मुख्यमंत्री द्वारा झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश अध्यक्ष अमजद खान की तारीफ करते हुए कहा कि झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस बहुत अच्छा कार्य कर रही है, सत्ता संघर्ष के समय झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का सहयोग बहुत याद करने वाला रहा है, व उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता व उनका बैनर दिख जाता है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में गरीबों के लिए आवास संबंधी योजना सरकार द्वारा लाई जाएगी। जिसको झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस के माध्यम से करने की कोशिश होगी । झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस की भूरी भूरी प्रशंशा की। इस दौरान खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन  पूरे समय तक उपस्थित रहे,और, विभिन्न जिलों ,गरियाबंद,सरायपाली,बिलासपुर,चांपा,दुर्ग,भिलाई,धमतरी आदि जिलों से आए हुए पदाधिकारी उपस्थित थे। निम्न पदाधिकारी अमजद खान, आवेश हाशमी, दिनेश पटेल, चंद्रशेखर खूंटे, हरमेंद्र शुक्ला, सरसीज घोष, अब्दुल गफ्फार,वज्जीहुद्दीन सिद्धिकी,प्रकाश मानिकपुरी, सुरेश पटेल,शेख सलीम, विमानदास गोरा, किरण कुमार देवांगन, फहीम अंसारी, इकबाल अहमद, अभिषेक शुक्ला, मोहम्मद आलम,देना साहू,मधु चौबे,वकील भारती,अकबर खान, सतेन्द्र अवस्थी, जाफर कुरैशी, कीर्ति नेताम, जी कृष्णा, ललित चौधरी,सुभाष साव, हितेंद्र पटेल, अहसान खान, लिंगराज पटेल, आशीष अग्रवाल,अरूण अग्रवाल,रिंकी सिंह, इदरीश खान,मनोज श्रीवास,अफजल,आरिफ भाई,,तानसेन चौधरी,, राजकुमार अग्रवाल, संतु साहू, लीला वैष्णव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।